कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा- बाढ़ में घर खोने वालों को 5-5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी

By भाषा | Published: August 12, 2019 08:41 PM2019-08-12T20:41:25+5:302019-08-12T20:41:25+5:30

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में येदियुरप्पा के हवाले से कहा गया, ‘‘बाढ़ की वजह से घर गंवाने वाले लोगों को मरम्मत कार्य के लिये एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी।’’ उन्होंने दक्षिण कन्नड जिले में बेलथांगड़ी के दौरे के दौरान यह घोषणा की।

Karnataka CM BS Yediyurappa in Belthangady, Dakshina Kannada: 5 bridges & 300 houses damaged or completely destroyed in the floods in the district. | कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा- बाढ़ में घर खोने वालों को 5-5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी

बाढ़ में अपनी जमीन खोने वालों को भूखंड दिया जायेगा।

Highlightsयेदियुरप्पा ने कहा, ‘‘5-5 लाख रुपये उन लोगों को दिये जायेंगे जो अपना घर पूरी तरह से गंवा बैठे हैं।ताकि वे निर्माण कार्य करा सकें और तत्काल मदद के तौर पर उन्हें 10,000 रुपये दिये जायेंगे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य में आयी बाढ़ और भूस्खलन में अपना घर गंवाने वाले लोगों को पुनर्निर्माण कार्य के लिये सोमवार को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त हुए घरों की मरम्मत के लिये एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने और घर तैयार होने तक लोगों को किराये के मकान में रहने के लिये 5,000 रुपये प्रति महीने की सहायता राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में येदियुरप्पा के हवाले से कहा गया, ‘‘बाढ़ की वजह से घर गंवाने वाले लोगों को मरम्मत कार्य के लिये एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी।’’ उन्होंने दक्षिण कन्नड जिले में बेलथांगड़ी के दौरे के दौरान यह घोषणा की।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘5-5 लाख रुपये उन लोगों को दिये जायेंगे जो अपना घर पूरी तरह से गंवा बैठे हैं, ताकि वे निर्माण कार्य करा सकें और तत्काल मदद के तौर पर उन्हें 10,000 रुपये दिये जायेंगे। किराये के घर में रहने के लिये लोगों को 5,000 रुपये प्रति महीने की सहायता राशि दी जायेगी और बाढ़ में अपनी जमीन खोने वालों को भूखंड दिया जायेगा।’’

बाढ़ और बारिश के चलते कर्नाटक में 17 जिलों के 86 तालुका में 2,694 गांव प्रभावित हुए हैं। राज्य सरकार की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में अब तक 42 लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लोग लापता हैं। 

Web Title: Karnataka CM BS Yediyurappa in Belthangady, Dakshina Kannada: 5 bridges & 300 houses damaged or completely destroyed in the floods in the district.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे