कोरोना वायरस महामारी: कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा बोले, सांप्रदायिकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

By प्रिया कुमारी | Published: April 8, 2020 04:54 PM2020-04-08T16:54:20+5:302020-04-08T16:54:20+5:30

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा कोरोना वायरस को सांप्रदायिक मामला बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि कोरोना एक महामारी है इसे सांप्रदायिक मामला न बनाए।

Karnataka CM BS Yeddyurappa said Strict action will be taken against those who make Coronavirus Communalism | कोरोना वायरस महामारी: कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा बोले, सांप्रदायिकता फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कोरोना वायरस को सांप्रदायिक मामला बनाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई (File photo)

Highlightsकर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अल्पसंख्यकों को लेकर सांप्रदायिकता फैलाने वालों की कड़ी नींदा की है।सीएम की इस बयान से विपक्ष सहित कई लोगों ने तारीफ की है। 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस को धर्म विशेष से जोड़ने वालों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि कोरोनो वायरस संकट और तबलीगी जमात पर किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाना चाहिए। इस मुद्दे को जो भी सांप्रदायिक बनाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

एक चैनल से बात करते हुए सीएम ने कहा कि किसी को भी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। ये उनके लिए मेरी एक चेतावनी है। अगर कोई किसी घटना के लिए पूरे एक समुदाय को को दोषी ठहराता है, तो मैं उनके खिलाफ भी एक दूसरे विचार के बिना कार्रवाई करूंगा। सीएम की इस बयान से विपक्ष सहित कई लोगों ने तारीफ की है। 

कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा नेताओं को कर्नाटक के सीएम से सीखना चाहिए। ये बेहद ही सराहनीय कदम है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी कहा है कि वह सीएम के इस बात से बिल्कुल सहमत हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय को निशाना नहीं बनाना चाहिए। सीएम को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और एक आदेश जारी करना चाहिए।

बता दें इससे पहले, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने अल्पसंख्यक विपक्षी विधायकों और एमएलसी के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने लोगों को संदेश देने को कहा था कि जो भी लोग दिल्ली निजामुद्दीन मरकज समारोह में शामिल हुए थे, वे आए और कोविड ​​-19 का टेस्ट करवाएं।

Web Title: Karnataka CM BS Yeddyurappa said Strict action will be taken against those who make Coronavirus Communalism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे