karnataka cabinet reshuffle: आज दिल्ली में सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार?, मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना का संकेत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 28, 2024 09:50 IST2024-11-28T09:49:07+5:302024-11-28T09:50:21+5:30

karnataka cabinet reshuffle: शिवमोग्गा में स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के संबंध में फिलहाल कोई प्रगति नहीं हुई है, लेकिन सभी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। 

karnataka cabinet reshuffle Senior Ministers Indicate Shake-Up CM Siddaramaiah Deputy CM Shivkumar in Delhi today possibility | karnataka cabinet reshuffle: आज दिल्ली में सीएम सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार?, मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना का संकेत

file photo

Highlightsकवायद के बारे में बातचीत चल रही है, लेकिन यह पता नहीं है कि यह कब होगा।, मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।अध्यक्ष से सलाह-मशविरा करेंगे और इस पर आगे बढ़ेंगे, यह परंपरा रही है। मुझे नहीं पता कि वह क्या निर्णय लेंगे।

बेंगलुरुः कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल की चर्चा तेज हो गई और कई वरिष्ठ मंत्री को हटाने की चर्चा है। वरिष्ठ मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा कि इस तरह की कवायद के बारे में बातचीत चल रही है। वरिष्ठ मंत्री सतीश जारकीहोली का बयान उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार (राज्य कांग्रेस अध्यक्ष) के कैबिनेट फेरबदल की संभावना का संकेत देने के एक दिन बाद आया है। कुछ मंत्रियों को उनके कार्यकाल के बारे में "संदेश" दिया गया है। जारकीहोली ने कहा कि इस तरह की कवायद के बारे में बातचीत चल रही है, लेकिन यह पता नहीं है कि यह कब होगा।

उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना का संकेत देते हुए मंगलवार को कहा था कि कुछ मंत्रियों को उनके कार्यकाल के बारे में ‘‘संदेश’’ दिया गया है। इससे मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों को और बल मिला है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार का आज दिल्ली दौरा अटकलों को और बल दे रहा है।

सिद्धरमैया बृहस्पतिवार शाम राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो सकते हैं, जबकि शिवकुमार पहले से ही वहां मौजूद हैं। मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर लोक निर्माण विभाग मंत्री जारकीहोली ने कहा, ‘‘चर्चा है कि ऐसा किया जाएगा। पता नहीं यह कब किया जाएगा, लेकिन खबर है कि कुछ लोगों को बदला जाएगा, कुछ विभागों में बदलाव किया जाएगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या फेरबदल की स्थिति में मंत्री अपना पद छोड़ने के लिए तैयार होंगे, जारकीहोली ने कहा, ‘‘आलाकमान जो कहता है वह अंतिम होता है....यदि सूची दिल्ली (कांग्रेस नेतृत्व) से आती है, तो कहानी वहीं समाप्त हो जाती है।’’ इससे पहले दिन में, मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।

वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा आलाकमान से चर्चा के बाद निर्णय लेंगे। परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। मंत्रिमंडल में फेरबदल मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से सलाह-मशविरा करेंगे और इस पर आगे बढ़ेंगे, यह परंपरा रही है। मुझे नहीं पता कि वह क्या निर्णय लेंगे।

यह आलाकमान से चर्चा के बाद किया जाना चाहिए।’’ शिवकुमार के बयान के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘वह (शिवकुमार) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, मुझे नहीं पता कि उन्होंने (कुछ मंत्रियों को) क्या संदेश भेजा है।’’ शिवमोग्गा में स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के संबंध में फिलहाल कोई प्रगति नहीं हुई है, लेकिन सभी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। 

Web Title: karnataka cabinet reshuffle Senior Ministers Indicate Shake-Up CM Siddaramaiah Deputy CM Shivkumar in Delhi today possibility

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे