कर्नाटक में बड़ा उलटफेरः कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल में आएंगे 8 नये मंत्री, सटीक बैठा कांग्रेस का दांव

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 7, 2018 11:41 AM2018-12-07T11:41:56+5:302018-12-07T11:41:56+5:30

सिद्धरमैया ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार नौ दिसंबर को करने की योजना थी लेकिन उसके अगले ही दिन विधानमंडल का सत्र शुरू होने के कारण उसे स्थगित कर दिया था.

Karnataka Cabinet expands, six Congress MLAs and two ministers of JDS will join | कर्नाटक में बड़ा उलटफेरः कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल में आएंगे 8 नये मंत्री, सटीक बैठा कांग्रेस का दांव

कर्नाटक में बड़ा उलटफेरः कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल में आएंगे 8 नये मंत्री, सटीक बैठा कांग्रेस का दांव

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी 22 दिसंबर को अपने 26 सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. साथ ही कांग्रेस के छह एवं अपने जनता दल सेकुलर (जदएस) के दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने से बढ़ रहे असंतोष को देखते हुए सत्तारूढ़ गठबंधन के दोनों दलों की समन्वय समिति ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धरमैया की अगुवाई में बैठक की और तारीख तय की.

समन्वय समिति की दो घंटे तक चली बैठक के बाद सिद्धरमैया ने मीडिया को बताया कि यह तारीख कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और जदएस सुप्रीमो एच.डी. देवेगौड़ा के साथ परामर्श करने के बाद तय की गई है. समिति ने उसी दिन गठबंधन के विधायकों को विभिन्न सरकारी बोर्डों और निगमों का अध्यक्ष नियुक्त करने का भी निर्णय लिया.

सत्तारूढ़ गठबंधन और खासकर कांग्रेस के विधायकों के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सुगबुगाहट बढ़ती जा रही थी. कुछ विधायकों ने तो विलंब पर खुलकर असंतोष प्रकट किया था. कुमारस्वामी मंत्रिमंडल का यह दूसरा विस्तार होगा. कांग्रेस और जदएस ने विधानसभा चुनाव उपरांत त्रिशंकु जनादेश आने के बाद आपस में हाथ मिलाया था. मई में उनका गठबंधन सत्ता में आया.

पहला मंत्रिमंडल विस्तार जून में हुआ था. दूसरा मंत्रिमंडल विस्तार अक्तूबर में प्रत्याशित था लेकिन वह टल गया. सिद्धरमैया ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार नौ दिसंबर को करने की योजना थी लेकिन उसके अगले ही दिन विधानमंडल का सत्र शुरू होने के कारण उसे स्थगित कर दिया था.

Web Title: Karnataka Cabinet expands, six Congress MLAs and two ministers of JDS will join

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे