कर्नाटक उपचुनाव: बेलगाम लोकसभा क्षेत्र में 13.20, बसावकल्याण में 19.48, मास्की में 19.30 %मतदान

By भाषा | Published: April 17, 2021 01:45 PM2021-04-17T13:45:19+5:302021-04-17T13:45:19+5:30

Karnataka by-election: 13.20 in Belgaum Lok Sabha constituency, 19.48 in Basavakalyan, 19.30% turnout in Maski | कर्नाटक उपचुनाव: बेलगाम लोकसभा क्षेत्र में 13.20, बसावकल्याण में 19.48, मास्की में 19.30 %मतदान

कर्नाटक उपचुनाव: बेलगाम लोकसभा क्षेत्र में 13.20, बसावकल्याण में 19.48, मास्की में 19.30 %मतदान

बेंगलुरू, 17 अप्रैल कर्नाटक में बेलगाम लोकसभा क्षेत्र तथा बसावकल्याण एवं मास्की विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को उपचुनाव के दौरान पहले चार घंटे में क्रमश: 13.20, 19.48 तथा 19.30 फीसद मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सुबह सात बजे कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के बीच मतदान प्रारंभ हुआ जो शाम सात बजे तक चलेगा।

इन तीनों ही निर्वाचन क्षेत्रों में 22,68,038 मतदाता हैं जिनके लिए 3197 मतदान केंद्र बनाये गये हैं । तीनों ही निर्वाचन क्षेत्रों में 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

बेलगाम में दस, बसावकल्याण में 12 और मास्की में आठ प्रत्याशी अपनी अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। इन प्रत्याशियों में चार महिलाएं हैं। मतगणना दो मई को होगी।

बेलगाम लोकसभा सीट और बसावकल्याण विधानसभा सीटों पर क्रमश: केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगाडी और विधायक बी नारायण राव के पिछले साल कोविड-19 संक्रमण से निधन हो जाने से उपचुनाव कराये जा रहे हैं।

मास्की विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रतापगौडा पाटिल को अयोग्य ठहराये के बाद उपचुनाव कराये जा रहे हैं। वह 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे और अब भाजपा में हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस तीनों ही सीटों के लिए जद्दोजेहद कर रही हैं। जनता दल सेकुलर ने अपने को बसावकल्याण सीट तक ही अपने को सीमित कर लिया है और उसने मास्की एवं बेलगाम में प्रत्याशी नहीं उतारा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka by-election: 13.20 in Belgaum Lok Sabha constituency, 19.48 in Basavakalyan, 19.30% turnout in Maski

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे