कर्नाटकः बोली BJP-विधायक दल की बैठक से चार विधायकों की गैरमौजूदगी दर्शाती है कांग्रेस में दरार 

By भाषा | Published: January 19, 2019 05:28 AM2019-01-19T05:28:03+5:302019-01-19T05:28:03+5:30

कर्नाटक में भाजपा मामलों के प्रभारी राव ने बताया, “अहम बात यह है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में पूरी तरह अव्यवस्था है। कांग्रेस कुछ अंदरुनी समस्या का सामना कर रही है, इसलिये उन्होंने शक्ति प्रदर्शन के लिये कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का आयोजन किया था।” 

karnataka: bjp attacks on congress over absence of four congress legislators from the meeting | कर्नाटकः बोली BJP-विधायक दल की बैठक से चार विधायकों की गैरमौजूदगी दर्शाती है कांग्रेस में दरार 

कर्नाटकः बोली BJP-विधायक दल की बैठक से चार विधायकों की गैरमौजूदगी दर्शाती है कांग्रेस में दरार 

भाजपा महासचिव पी मुरलीधर राव ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली समेत चार कांग्रेस विधायकों की यहां पार्टी विधायक दल की बैठक से अनुपस्थिति देश की सबसे पुरानी पार्टी में मौजूद स्पष्ट दरार दिखाती है। कर्नाटक में भाजपा मामलों के प्रभारी राव ने बताया, “अहम बात यह है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में पूरी तरह अव्यवस्था है। कांग्रेस कुछ अंदरुनी समस्या का सामना कर रही है, इसलिये उन्होंने शक्ति प्रदर्शन के लिये कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का आयोजन किया था।” 

उनकी यह टिप्पणी चार काग्रेसी विधायकों के पार्टी विधायक दल की बैठक में गैरमौजूद रहने के बाद आई है। कर्नाटक में ग‍ठबंधन सरकार को कथित तौर पर भाजपा द्वारा गिराने की कोशिशों के बीच शक्ति प्रदर्शन के लिये इस बैठक का आयोजन किया गया था। 

राव ने कहा, “इस तरह की राजनीतिक अस्थिरता की मौजूदगी में, कुमारस्वामी सरकार टिकी नहीं रह सकती। एक मात्र चीज जो हम कह नहीं सकते वह यह है कि वह कब गिरेगी। क्या वह आज गिरेगी, कल गिरेगी या अबसे तीन-चार महीने बाद। मैं नहीं जानता।” उन्होंने कहा, “जिस तरह की चीजें हो रही हैं वह कर्नाटक के लोगों के लिये अच्छी नहीं हैं।” 

भाजपा के 104 विधायकों के कर्नाटक कब लौटने की उम्मीद है इस बारे में पूछे जाने पर राव ने कहा, “गुड़गांव (गुरुग्राम) कर्नाटक के विधायकों का स्थायी ठिकाना नहीं है। आज या कल वे वापस आएंगे। उनकी गणना में कोई समस्या नहीं है।” 

Web Title: karnataka: bjp attacks on congress over absence of four congress legislators from the meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे