बेंगलुरु: हिंसा के बीच मंदिर को नुकसान से बचाने के लिए इन मुस्लिम युवकों ने बना ली मानव शृंखला, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: August 12, 2020 12:46 PM2020-08-12T12:46:34+5:302020-08-12T14:35:31+5:30

बेंगलुरु में मंगलवार रात भड़की हिंसा के बीच एक अलग तस्वीर भी सामने आई। कुछ मुस्लिम युवकों ने मानव श्रृंखला बनाकर एक मंदिर को घेर लिया ताकि उसे नुकसान नहीं पहुंचे।

Karnataka Bengaluru violence group of Muslim youth formed human chain to protect temple | बेंगलुरु: हिंसा के बीच मंदिर को नुकसान से बचाने के लिए इन मुस्लिम युवकों ने बना ली मानव शृंखला, देखें वीडियो

बेंगलुरु: मंदिर को बचाने के लिए मुस्लिम युवकों ने बनाई मानव श्रृंखला (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsबेंगलुरु में मुस्लिम युवकों ने मानव चेन बनाकर मंदिर को नुकसान होने से बचायाबेंगलुरु में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के बाद मंगलवार रात भड़की थी हिंसा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार रात भड़की हिंसा के बीच मानवता और शांति को लेकर उम्मीद जगाने वाली एक तस्वीर भी सामने आई है। बेंगलुरु के डीजे हल्ली और केजी हल्ली इलाके में जब हिंसा तांडव मचा रही थी, उसी दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने अनूठा उदाहरण पेश किया।

मुस्लिम युवकों का एक ग्रुप दरअसल मानव श्रृंखला बनाकर एक मंदिर के चारो ओर खड़ा हो गया ताकि इस हिंसा में मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना के दौरान का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें देखा सकता है कि कई युवक और कुछ और स्थानीय लोगों ने मंदिर को मानव श्रृंखला बना कर घेर लिया। ये मंदिर डीजे हल्ली क्षेत्र में आता है। 


बता दें कि बेंगलुरु में सोशल मीडिया के एक पोस्ट से भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 60 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। हिंसा के दौरान करीब 300 वाहनों में आग भी लगा दी गई। पुलिस ने इस बीच 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। इलाके में कर्फ्यू भी लगाया गया है जो आज रात तक जारी रहेगा। इसके बाद हालात को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार मंगलवार रात बड़ी संख्या में लोग विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास के निकट जमा हुए और तोड़फोड़ की तथा वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद भीड़ ने यह सोचकर थाने को निशाना बनाया कि पुलिस ने आरोपी को वहां हिरासत में रखा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिंसा को रोकने की कोशिश कर रहीं पुलिस टीमों के वाहनों को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया। 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि खुद को विधायक का रिश्तेदार बताने वाले आरोपी ने कथित रूप से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिससे एक समुदाय के लोग भड़क उठे। विधायक ने समुदाय के लोगों से हिंसा नहीं करने की अपील की। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, 'मैं मुस्लिम भाईयों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिये। लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है। हम सभी भाई हैं।' 

Web Title: Karnataka Bengaluru violence group of Muslim youth formed human chain to protect temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे