कर्नाटक: धर्मांतरण का आरोप लगाकर हिंदुत्ववादी समूह ने दलित परिवार पर हमला किया, एक महिला झुलसी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

By विशाल कुमार | Published: January 3, 2022 08:50 AM2022-01-03T08:50:45+5:302022-01-03T08:52:44+5:30

कर्नाटक के बेलगावी में 29 दिसंबर को एक पादरी अक्षय कुमार करगन्वी अपने आवास पर वार्षिक प्रार्थना का आयोजन कर रहे थे, जब एक दक्षिणपंथी संगठन के सात सदस्यों ने कथित तौर पर उनके घर में प्रवेश किया और प्रार्थनाओं में बाधा डाली।

karnataka belagavi-dalit-family-assaulted-for-conversion-five-booked | कर्नाटक: धर्मांतरण का आरोप लगाकर हिंदुत्ववादी समूह ने दलित परिवार पर हमला किया, एक महिला झुलसी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

कर्नाटक: धर्मांतरण का आरोप लगाकर हिंदुत्ववादी समूह ने दलित परिवार पर हमला किया, एक महिला झुलसी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

Highlightsदलित परिवार पर कथित रूप से हमला करने और उनके साथ लूटपाट करने का मामला दर्ज।दलित परिवार ने धर्मांतरण के आरोपों से इनकार किया।

बेंगलुरु: दक्षिणपंथी हिंदू संगठन से होने का दावा करने वाले पांच सदस्यों पर कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा के जिले बेलगावी में एक दलित परिवार पर कथित रूप से हमला करने और उनके साथ लूटपाट करने का मामला दर्ज किया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 29 दिसंबर को एक पादरी अक्षय कुमार करगन्वी अपने आवास पर वार्षिक प्रार्थना का आयोजन कर रहे थे, जब एक दक्षिणपंथी संगठन के सात सदस्यों ने कथित तौर पर उनके घर में प्रवेश किया और प्रार्थनाओं में बाधा डाली।

परिवार पर धर्मांतरण में शामिल होने का दावा करते हुए पड़ोसियों ने कथित तौर पर परिवार की पिटाई की। शिकायत दर्ज कराने वाली कुमार की पत्नी कविता ने कहा कि हमले में भारती व्यपारी नाम की एक महिला झुलस गई।

घाठप्रभा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 326 (खतरनाक तरीकों से गंभीर चोट पहुंचाना), 354 (महिलाओं का शील भंग करना) और 392 (डकैती) के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

कविता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी पूजा में बाधा डालने के इरादे से आया था और भारती पर गर्म करी फेंक दी, जिससे वह घायल हो गई। 

पुलिस ने कहा कि उसने कहा कि क्रिसमस के बाद एक वार्षिक अनुष्ठान के तहत प्रार्थना की गई और धर्मांतरण के आरोपों से इनकार किया।

बता दें कि, कर्नाटक में हाल के दिनों में इस तरह की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य विधानसभा में हालिया खत्म हुए शीत सत्र में धर्मांतरण रोधी कानून पास कराया गया है. हालांकि, उसे अभी विधान परिषद से पास कराना बाकी है.

Web Title: karnataka belagavi-dalit-family-assaulted-for-conversion-five-booked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे