कर्नाटक ने इन 5 राज्यों से आने वालों पर लगाई रोक, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाया प्रतिबंध

By सुमित राय | Published: May 28, 2020 06:12 PM2020-05-28T18:12:09+5:302020-05-28T18:39:16+5:30

कर्नाटक में वायरस की आशंका को लेकर तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से सभी यात्राएं प्रतिबंधित कर दी गई हैं।

Karnataka bans all travel from Tamil Nadu, Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh and Rajasthan over virus fears | कर्नाटक ने इन 5 राज्यों से आने वालों पर लगाई रोक, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लगाया प्रतिबंध

कर्नाटक ने 5 राज्यों से आने वालों पर रोक लगा दी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकर्नाटक ने कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए 5 राज्यों से आने वाले परिवहन को निलंबित कर दिया है।राज्य ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और राजस्थान से आने वालों पर रोक लगा दी है।

कर्नाटक ने 5 राज्यों से आने वाले परिवहन को निलंबित कर दिया है ताकि राज्य में तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। राज्य ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और राजस्थान से आने वालों पर रोक लगा दी है। महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु में देश में कोरोनो वायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक में किसी भी उड़ान, ट्रेन या अन्य वाहनों को महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आने की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि कर्नाटक में अब तक 2418 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 47 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि कर्नाटक में अब तक 781 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

18 मई को लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा के कुछ दिनों बाद कर्नाटक ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और केरल के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस बार सूची में पहले के चार के बजाय पांच राज्य हैं और मध्य प्रदेश को भी शामिल किया गया है।

देशभर में महाराष्ट्र में आए हैं कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले

देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में अब तक 56948 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 से अब तक 1897 लोगों की मौत हो चुकी है और 17918 लोग ठीक भी हुए हैं।

अन्य चार राज्यों में कोरोना वायरस के ऐसे हैं हालात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुजरात में 15195, तमिलनाडु में 18545, मध्यप्रदेश में 7261 और राजस्थान में 7703 लोग कोरोना वायर से संक्रमित हो चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 938, तमिलनाडु में 133, मध्यप्रदेश में 313 और राजस्थान में 173 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

देशभर में 1.58 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 158333 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4531 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि देशभर में 67691 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी भारत में कोरोना के 86110 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Karnataka bans all travel from Tamil Nadu, Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh and Rajasthan over virus fears

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे