कर्नाटकः सिद्धरमैया सरकार ने सत्ता संभालने के 20 दिन बाद विभिन्न जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की, देखें किस मंत्री के पास कौन सा जिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2023 05:09 PM2023-06-09T17:09:40+5:302023-06-09T17:11:19+5:30

जी परमेश्वर को तुमकुरु, एच के पाटिल को गदग, के एच मुनियप्पा को बेंगलुरु ग्रामीण, रामलिंगा रेड्डी को रामनगर, के जे जॉर्ज को चिक्कमगलुरु, एमबी पाटिल को विजयपुरा, दिनेश गुंडू राव को दक्षिण कन्नड़ और एच सी महादेवप्पा को मैसुरु का जिम्मा सौंपा गया है।

Karnataka 20 days assuming power Siddaramaiah government appointed ministers in charge various districts see which minister district | कर्नाटकः सिद्धरमैया सरकार ने सत्ता संभालने के 20 दिन बाद विभिन्न जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की, देखें किस मंत्री के पास कौन सा जिला

कई अन्य मंत्रियों को भी विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

Highlightsसतीश जारकीहोली को बेलगावी जिले की जिम्मेदारी दी गई है।एस एस मल्लिकार्जुन को दावणगेरे जिले का प्रभार सौंपा गया है।कई अन्य मंत्रियों को भी विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

बेंगलुरुः कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार ने सत्ता संभालने के 20 दिन बाद शुक्रवार को विभिन्न जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की। एक सरकारी आदेश के अनुसार, उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार बेंगलुरु सिटी जिला के प्रभारी होंगे।

जी परमेश्वर को तुमकुरु, एच के पाटिल को गदग, के एच मुनियप्पा को बेंगलुरु ग्रामीण, रामलिंगा रेड्डी को रामनगर, के जे जॉर्ज को चिक्कमगलुरु, एमबी पाटिल को विजयपुरा, दिनेश गुंडू राव को दक्षिण कन्नड़ और एच सी महादेवप्पा को मैसुरु का जिम्मा सौंपा गया है। आदेश में कहा गया है कि सतीश जारकीहोली को बेलगावी जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं प्रियंक खड़गे को कलबुर्गी, शिवानंद पाटिल को हावेरी, बी जेड जमीर अहमद खान को विजयनगर, ईश्वर खांद्रे को बीदर, एन चेलुवरायस्वामी को मांड्या, एस एस मल्लिकार्जुन को दावणगेरे जिले का प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही कई अन्य मंत्रियों को भी विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

Web Title: Karnataka 20 days assuming power Siddaramaiah government appointed ministers in charge various districts see which minister district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे