कांवड़ियों का 'आंतक', पुलिस वैन के साथ तोड़-फोड़, महिलाएं भी नहीं सुरक्षित!

By पल्लवी कुमारी | Published: August 9, 2018 11:16 AM2018-08-09T11:16:19+5:302018-08-09T11:16:19+5:30

 बुलंदशहर में स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद कांवड़ियों ने पुलिस वैन को गुस्से में तोड़ दिया।

Kanwariyas vandalize police vehicle after Delhi motinager car vandalize | कांवड़ियों का 'आंतक', पुलिस वैन के साथ तोड़-फोड़, महिलाएं भी नहीं सुरक्षित!

कांवड़ियों का 'आंतक', पुलिस वैन के साथ तोड़-फोड़, महिलाएं भी नहीं सुरक्षित!

नई दिल्ली, 9 अगस्त: 'बोल कांवड़ियां-बोल-बम' सावन के महीने में आपको शायद ही कोई गली या सड़क हो, जहां ये आवाज आपके कानों में ना आए। लेकिन इसी के साथ भोले भक्तों का हर बार की तरह एक 'विकराल रूप' भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली के मोतीनगर इलाके में मंगलवार को कांवड़ियों द्वारा एक कार के साथ तोड़-फोड़ की घटना ने सबको हैरान कर दिया था। 

अभी तक कांवड़ियां के प्रकोप से सिर्फ आम जनता ही परेशान थे लेकिन अब पुलिस को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। यूपी के बुलंदशहर में कुछ कांवड़ियों ने पुलिस वाहन के साथ तोड़-फोड़ की है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने 7 अगस्त की वीडियो शेयर करते हुए बताया कि बुलंदशहर में स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद कांवड़ियों ने पुलिस वैन को गुस्से में तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। 


बता दें कि दिल्ली के मोतीनगर में मंगलवार को कांवड़ियों ने जिस कार पर हमला किया था, उसको एक महिला चला रही थी। नवभारत टाइम्स के मुताबिक कांवड़ियों ने महिला को अपशब्द भी कहे थे। वहां एक मौजूद सिख युवक की समझदारी से बात ज्यादा बिगड़ने से बच गई थी। 

कार चला रही युवती की दोस्त ने दिल्ली पुलिस के बायन को भी गलत बताया है। उन्होंने कहा- पुलिस का यह बयान गलत है कि कार ने पहले कांवड़िये को टक्कर मारी, फिर कांवड़िये को थप्पड़ भी मारा गया। पुलिस ने अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ इस मामले में भी एफआईआर दर्ज की है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Kanwariyas vandalize police vehicle after Delhi motinager car vandalize

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे