कानपुर में एक रात में दो दर्दनाक सड़क हादसे, 31 लोगों की मौत, पहले में 26 तो दूसरे में 5 की गई जान, 20 से ज्यादा घायल

By भाषा | Published: October 2, 2022 09:06 AM2022-10-02T09:06:59+5:302022-10-02T09:25:54+5:30

कानपुर के लिए शनिवार की रात बेहद दर्दनाक साबित हुई। दो सड़क हादसे में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई।

Kanpur two road accidents in one night killed 31 people, more than 20 injured | कानपुर में एक रात में दो दर्दनाक सड़क हादसे, 31 लोगों की मौत, पहले में 26 तो दूसरे में 5 की गई जान, 20 से ज्यादा घायल

कानपुर में दो सड़क हादसों में 31 लोगों की मौत (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsयूपी के कानपुर में अलग-अलग दो सड़क हादसों में 31 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायलचंद्रिका देवी मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब में गिर जाने से 26 लोगों की मौत।सीएम योदी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार रात दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा साढ़ थाना क्षेत्र में भदेउना गांव के निकट हुआ जहां सवारियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में गिर जाने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सभी उन्नाव के प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे थे।

वहीं, कुछ ही घंटे बाद दूसरी घटना हुई। अहिरवान फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक के एक लोडर टेंपो से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन हादसों में 20 से ज्यादा घायल भी हुए हैं।

चंद्रिका देवी मंदिर से लौट रहे 26 श्रद्धालुओं की मौत

फतेहपुर के चंद्रिका देवी मंदिर में आयोजित एक मुंडन समारोह में शामिल होने के बाद लगभग 50 व्यक्तियों को लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली घाटमपुर जा रही थी जो रास्ते में पलटकर तालाब में गिर गयी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बड़ी संख्या में एंबुलेंस बुलाई और सभी हताहतों को भीतरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा।

एक चश्मदीद ने पत्रकारों को बताया कि वह दर्जनों अन्य लोगों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचा और उनसभी ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की चीखें सुनीं।

चश्मदीद के अनुसार वे लोग तुरंत पानी में कूद गए और किसी तरह उन्हें बाहर निकालने में कामयाब रहे और उनमें से कई को मृत पाया। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य संजय काला ने मीडियाकर्मियों को बताया कि कई घायलों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में ले जाने का सुझाव दिया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

साढ़ थाना प्रभारी को निलंबित किया गया

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि लापरवाही के आरोप में साढ़ थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस बल के दुर्घटनास्थल पर पहुंचाने में देरी को लेकर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इस बीच योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए बीती रात अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिये। लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार योगी आदित्यनाथ खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्‍होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिये हैं। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Kanpur two road accidents in one night killed 31 people, more than 20 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे