नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से किया मना तो बीच सड़क पुलिसकर्मियों की लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 2, 2022 10:04 AM2022-11-02T10:04:26+5:302022-11-02T10:22:46+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसकर्मी चेतना चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें इसके लिए मना किया जिसपर वे नाराज हो गए।

kanpur traffic policemen refused to park car in no parking group of men beat up polic video viral | नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से किया मना तो बीच सड़क पुलिसकर्मियों की लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से किया मना तो बीच सड़क पुलिसकर्मियों की लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

Highlightsमामला कानपुर जिले के कचहरी रोड का बताया जा रहा है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया हैपार्किंग को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ कुछ लोगों की कहासुनी हो गई थी।

कानपुरः सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग ट्रैफिक पुलिसवालों की बीच सड़क पिटाई करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए  मामला दर्ज किया है। संयुक्त सीपी ने बताया, "हम सीसीटीवी फुटेज निकाल रहें और मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मामला कानपुर जिले के कचहरी रोड का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिसकर्मी चेतना चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें इसके लिए मना किया जिसपर वे नाराज हो गए। इस बात को लेकर पुलिसकर्मियों से उनकी बहस हो गई फिर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

 व्यक्तिगत पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। खबर के मुताबिक, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले वकील बताया जा रहे है। वहीं, इस मामले में कानपुर के संयुक्त सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया,  ट्रैफिक पुलिस की व्यक्तिगत पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Web Title: kanpur traffic policemen refused to park car in no parking group of men beat up polic video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे