उत्तर प्रदेश: कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ में DSP सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद, 6 की हालत गंभीर

By पल्लवी कुमारी | Published: July 3, 2020 07:01 AM2020-07-03T07:01:25+5:302020-07-03T07:01:25+5:30

Kanpur: 8 Police personnel lost their lives: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में विकरू गांव में छापा मारने गए अपराधियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।

kanpur 8 policemen including Dy SP Devendra Mishra, lost their lives encounter history-sheeter Vikas Dubey | उत्तर प्रदेश: कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ में DSP सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद, 6 की हालत गंभीर

तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जताया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एडीजी कानपुर जोन जेएन सिंह ने कहा, हमने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दी है।

कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में बदमाशों संग मुठभेड़ में डीएसपी (DSP) सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। घटना के मुताबिक देर रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में पुलिस दबिश देने पहुंची थी। उसी दौरान विकास दुबे नाम के बदमाशा और उसके साथियों ने छतों से पुलिस टीम पर गोलियां बरसाईं। इसमें सीओ बिल्हौर सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद (Martyr) हो गए हैं। एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटनास्थल पर एसएसपी और आईजी मौजूद, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार मिश्र (Dy SP Devendra Mishra) सहित 8 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। पुलिस की टीम विकास दुबे की तलाश में उसके घर पर  छापेमारी करने गई थी, तो अपराधियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद, डिप्टी एसपी देवेंद्र कुमार मिश्र सहित आठ पुलिस कर्मियों ने अपनी जान गंवा दी। घटनास्थल पर मौजूद एसएसपी और आईजी, फोरेंसिक टीम इलाके की जांच कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में अपराधियों द्वारा गोलीबारी के बाद जान गंवाने वाले 8 पुलिस कर्मियों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने डीजीपी एचसी अवस्थी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, उन्होंने घटना की रिपोर्ट भी मांगी है।

जो आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं उनकी लिस्ट

शहीद पुलिसकर्मियों में सीओ बिल्हौर (डिप्टी एसपी) देवेंद्र कुमार मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, चौकी इंचार्ज मंधना अनूप कुमार, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर नेबूलाल, कांस्टेबल थाना चौबेपुर सुल्तान सिंह, कांस्टेबल बिठूर राहुल,  कांस्टेबल बिठूर जितेंद्र और कांस्टेबल बिठूर बबलू शामिल है। 

घटना के बारे में एसएसपी कानपुर ने कहा, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर छापेमारी के लिए पुलिस पहुंची तो वह घात लगाए हुए बैठे थे उन्होंने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें हमारे 8 साथी शहीद हो गए हैं। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ  हत्या के प्रयास की शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम गई थी। 

एडीजी कानपुर जोन जेएन सिंह ने कहा, हमने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दी है। आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, चार घायल हो गए, उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। पड़ोसी जिलों कन्नौज और कानपुर देहात से भी पुलिस बुलाई गई है। 

Read in English

Web Title: kanpur 8 policemen including Dy SP Devendra Mishra, lost their lives encounter history-sheeter Vikas Dubey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे