जब देश के युवा मांग रहे रोजगार तब फर्जी फकीर ने खरीदी 12 करोड़ की कार, कन्हैया कुमार का पीएम मोदी पर हमला

By अनिल शर्मा | Published: December 29, 2021 04:26 PM2021-12-29T16:26:54+5:302021-12-29T16:43:52+5:30

गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में 12-करोड़ की मर्सिडीज़-मायबख S650 गार्ड शामिल की गई है। यह एक बख्तरबंद वाहन है जो वीआर10 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन लेवल के साथ आता है।

Kanhaiya Kumar took a jibe at PM Modi when the youth of the country were seeking employment then the fake fakir bought a car worth 12 crores | जब देश के युवा मांग रहे रोजगार तब फर्जी फकीर ने खरीदी 12 करोड़ की कार, कन्हैया कुमार का पीएम मोदी पर हमला

जब देश के युवा मांग रहे रोजगार तब फर्जी फकीर ने खरीदी 12 करोड़ की कार, कन्हैया कुमार का पीएम मोदी पर हमला

Highlights प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में 12-करोड़ की मर्सिडीज़-मायबख S650 गार्ड शामिल की गई हैकांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने इसको लेकर पीएम मोदी पर बुधवार हमला बोला

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi New Car) पर उनके काफिले में शामिल हुई 12 करोड़ रुपए की मर्सिडीज कार को लेकर हमला बोला। कन्हैया कुमार ने कहा कि देश में युवा रोजगार मांग रहे हैं, वहीं फर्जी फकीर 12 करोड़ रुपए की कार खरीदें हैं। 

कन्हैया कुमार ने  ट्वीट किया, 'जब देश के युवा माँग रहे रोजगार तब फर्जी फकीर ने खरीदा खुद के लिए 12 करोड़ की कार।' कन्हैया ने आगे लिखा कि 'ये नए भारत के नए फकीर हैं साहब, जो झोला की जगह साढ़े आठ हजार करोड़ का उड़न-खटोला खरीदते हैं।'

गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में 12-करोड़ की मर्सिडीज़-मायबख S650 गार्ड शामिल की गई है। यह एक बख्तरबंद वाहन है जो वीआर10 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन लेवल के साथ आता है। इस कार की खासियत है कि यह 360 डिग्री प्रोटेक्शन देने में सक्षम है। यही नहीं यह वाहन धुएं और गैस हमले जैसे अनदेखे खतरों से निपटने में भी समर्थ है।

इसके साथ ही कार के अंदर मसाज सीट है जिससे यात्रा के दौरान यात्री की थकान दूर की जा सकती है। यात्री की जरूरत के मुताबिक लेगरूम को बढ़ाया जा सकता है। कार की बैक सीटों में भी कई बदलाव किए गए हैं। मोदी की नई कार में स्पेशल रन-फ्लैट टायर लगे हैं जो हमले की स्थिति में क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद भी स्पीड में चलती रहेगी। 

Web Title: Kanhaiya Kumar took a jibe at PM Modi when the youth of the country were seeking employment then the fake fakir bought a car worth 12 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे