कमलेश तिवारी हत्याकांडः गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, दोनों मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

By रामदीप मिश्रा | Published: October 22, 2019 10:25 PM2019-10-22T22:25:51+5:302019-10-23T09:17:14+5:30

हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख तिवारी (45) की 18 अक्टूबर को लखनऊ के नाका हिंडोला में उनके घर में हत्या कर दी गयी थी। वह पहले हिंदू महासभा से जुड़े थे। 

Kamlesh Tiwari murder case: two accused Ashfaq and Moinuddin Pathan have been arrested by Gujarat ATS | कमलेश तिवारी हत्याकांडः गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, दोनों मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

कमलेश तिवारी फाइल फोटो।

Highlightsहिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्याकांड के दो आरोपियों को मंगलवार (22 अक्टूबर) को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस ने दोनों आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात से गिफ्तार किया है। 

हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्याकांड के दो आरोपियों को मंगलवार (22 अक्टूबर) को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस ने दोनों आरोपियों अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात से गिफ्तार किया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने बताया है कि दो वांछित आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात-राजस्थान सीमा के नजदीक शामलाजी से गिरफ्तार किया गया है। गुजरात एटीएस को जानकारी थी कि वे प्रदेश में प्रवेश करने जा रहे हैं, उसी आधार पर हमने अपनी टीम को सीमा पर स्थानांतरित किया और उन्हें पकड़ लिया।


इससे पहले कमलेश तिवारी की पिछले सप्ताह लखनऊ में हत्या के सिलसिले में नागपुर से 29 साल के एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया था। वह इस मामले में पकड़े गये दूसरे लोगों से लगातार संपर्क में था। पुलिस को यह भी शक है कि सैयद आसिम अली ने इस अपराध में बड़ी भूमिका निभाई है जिसे महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने नागपुर के मोमिनपुरा इलाके से पकड़ा था। 

हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख तिवारी (45) की 18 अक्टूबर को लखनऊ के नाका हिंडोला में उनके घर में हत्या कर दी गयी थी। वह पहले हिंदू महासभा से जुड़े थे। 

महाराष्ट्र एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक विक्रम देशमाने ने कहा था कि अली से पूछताछ में पता चला है कि उसने तिवारी की हत्या में बहुत अहम भूमिका निभाई। उसके मोबाइल फोन कॉल रिकार्ड और अन्य जांच में पता चला है कि वह अन्य आरोपियों से संपर्क में था। 

अली के अलावा पांच अन्य लोगों को हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है जिनमें तीन गुजरात से हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को दो और संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए 2.5 लाख- 2.5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। 

Web Title: Kamlesh Tiwari murder case: two accused Ashfaq and Moinuddin Pathan have been arrested by Gujarat ATS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे