'कमलनाथ सुंदर कांड करवा रहे हैं और दिग्विजय सिंह लंका कांड', मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

By स्वाति सिंह | Published: August 3, 2020 12:59 PM2020-08-03T12:59:38+5:302020-08-03T13:14:21+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मंदिर पूजन के मुहूर्त और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मंदिर के पुजारी के कोरोना संक्रमण को इससे जोड़ दिया है।

'Kamal Nath Sundar scandal is going on and Digvijay Singh Lanka scandal', Navrottam Mishra retaliated on Digvijay Singh's statement | 'कमलनाथ सुंदर कांड करवा रहे हैं और दिग्विजय सिंह लंका कांड', मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार

राम की नगरी राम मंदिर का भूमि पूजन आज से अयोध्या में शुरू हो रहा है।

Highlightsकोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया था।मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नव्रोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है

भोपाल:राम मंदिर का भूमि पूजन के मुहूर्त और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मंदिर के पुजारी के कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया था। ऐसे मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी सुंदर कांड करवा रहे हैं और ये (दिग्विजय सिंह) लंका कांड की तरफ बढ़ रहे हैं। आदि काल से हम देखते आए हैं कि जब भी कोई धार्मिक यज्ञ होता था तो असुरीय शक्तियां बाधा उत्पन्न करती थीं। यही काम दिग्विजय जी कर रहे हैं।

बता दें कि राम की नगरी राम मंदिर का भूमि पूजन आज से अयोध्या में शुरू हो रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मंदिर पूजन के मुहूर्त और गृह मंत्री अमित शाह से लेकर मंदिर के पुजारी के कोरोना संक्रमण को इससे जोड़ दिया है।

दिग्विजय ने एक के बाद एक सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि मंदिर पूजन के लिए हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज किया गया है। इसी के कारण देश गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राम मंदिर के पुजारी तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने लिखा, ' सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नज़र अंदाज करने का नतीजा। १- राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पोजिटिव  २- उत्तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना से स्वर्गवास ३- उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पोजिटिव अस्पताल में। ४- भारत के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पोजिटिव अस्पताल में।

साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूँ ५ अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए। सैंकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए।' 

Web Title: 'Kamal Nath Sundar scandal is going on and Digvijay Singh Lanka scandal', Navrottam Mishra retaliated on Digvijay Singh's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे