कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, कहा-लोन माफ के नाम पर किसानों के साथ किया क्रूर मजाक

By रामदीप मिश्रा | Published: January 24, 2019 03:20 PM2019-01-24T15:20:04+5:302019-01-24T15:22:56+5:30

शिवराज सिंह ने किसान लोन माफ होने को लेकर कहा है कि 'लोगों को 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपये के कृषि लोन माफी दी गई है, जोकि एक क्रूर मजाक है।

kamal nath government: the name of farm loan waivers is a cruel joke says Shivraj singh chouhan | कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, कहा-लोन माफ के नाम पर किसानों के साथ किया क्रूर मजाक

कमलनाथ सरकार पर बरसे शिवराज सिंह चौहान, कहा-लोन माफ के नाम पर किसानों के साथ किया क्रूर मजाक

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूबे की नई कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है। साथ ही साथ प्रियंका गांधी को कांग्रेस का नया महासचिव बनाए जाने को लेकर निशाना साधा है और कहा है कि उन्हें राजनीति में लाने से कोई चमत्कार नहीं होने जा रहा है। 

शिवराज सिंह ने किसान लोन माफ होने को लेकर कहा है कि 'लोगों को 10 रुपये, 20 रुपये और 50 रुपये के कृषि लोन माफी दी गई है, जोकि एक क्रूर मजाक है। उन्होंने कहा कि बीते दिन मैंने कृषि लोन माफी के लाभार्थियों की एक सूची देखी है। उस सूची का आधा हिस्सा अंग्रेजी में है। किसान इसे कैसे समझ पाएंगे?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में मध्यप्रदेश में अराजकता की स्थिति है। बीजेपी और इसके सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्याएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं और सरकार के मंत्री बचकाने बयान दे रहे हैं।



शिवराज ने कहा कि कॉंग्रेस सरकार भी राहुल गांधी की तरह कनफ्यूज लगती है। भावांतर योजना के लिए राशि तो मैं सरकार में रहते हुये रख आया था, लेकिन कांग्रेस सरकार कभी कहती है ये योजना बंद करेंगे, तो हमारे विरोध पर कहती है कि चालू रखेंगे, तो आखिर किसानों को पैसे देती क्यों नहीं?

वहीं, उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गांधी के कांग्रेस महासचिव बनाए जाने को लेकर कहा कि कांग्रेस का यह अपना मामला है। ज्योतिरादित्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं। कई मुद्दों पर हम लोगों ने चर्चा की है और हम लोग दुश्मन नहीं हैं। हमें प्रदेश के कई मुद्दों पर मिलकर काम करना चाहिए और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। जबकि शिवराज ने प्रियंका को लेकर कहा कि वो उस परिवार से हैं, जिसने वर्षों तक देश पर शासन किया है, लेकिन उन्हें राजनीति में लाने से कोई चमत्कार होने वाला नहीं है। 

Web Title: kamal nath government: the name of farm loan waivers is a cruel joke says Shivraj singh chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे