कैलाश विजयवर्गीय का तंज, राहुल गांधी के बाद कमलनाथ बोल रहे हैं पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की भाषा

By भाषा | Published: February 21, 2020 12:14 AM2020-02-21T00:14:22+5:302020-02-21T00:14:22+5:30

कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देश की जनता को दें।

kailash vijayvargiya said after rahul gandhi now kamalnath spoke like pak pm imran khan | कैलाश विजयवर्गीय का तंज, राहुल गांधी के बाद कमलनाथ बोल रहे हैं पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की भाषा

कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा नेता ने कहा, ‘‘ हमारे जांबाज सैनिकों के शौर्य पर सवाल उठाना ठीक बात नहीं । मैं कमलनाथजी के बयान की निंदा करता हूं। कमलनाथ ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘याद है आपको जब (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी की सरकार थी, तब 90,000 पाकिस्तानी जवानों ने सरेंडर (आत्मसमर्पण) किया था। ये उसकी बात नहीं करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह कमलनाथ भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान बोल रहे हैं।’’ विजयवर्गीय निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर में पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुलासा करने से जुड़े कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर एक सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आता कि अब तक राहुलजी इमरान (खान) भाई की भाषा बोल रहे थे और अब कमलनाथजी भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भाषा बोल रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है । ’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ हमारे जांबाज सैनिकों के शौर्य पर सवाल उठाना ठीक बात नहीं । मैं कमलनाथजी के बयान की निंदा करता हूं। ’’ कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देश की जनता को दें। कमलनाथ ने कहा कि अपनी सरकार की असफलताओं को छिपाने एवं राजनीतिक फायदे के लिए मोदी सरकार राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाती है, लेकिन देश की जनता अब सब समझ गई है और इससे अब गुमराह नहीं होने वाली।

कमलनाथ मध्यप्रदेश में अपने गृह नगर छिंदवाड़ा के पास उमरहर गांव में 30 लाख रुपये की लागत से बनी गौशाला का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कमलनाथ ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘याद है आपको जब (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी की सरकार थी, तब 90,000 पाकिस्तानी जवानों ने सरेंडर (आत्मसमर्पण) किया था। ये उसकी बात नहीं करेंगे।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘(मोदी) कहते हैं हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की? देश को कुछ तो बताइये।’’

Web Title: kailash vijayvargiya said after rahul gandhi now kamalnath spoke like pak pm imran khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे