कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ सरकार पर आरोप, कहा- दूध उत्पादक किसानों का 5400 करोड़ का बोनस हड़पा

By भाषा | Published: November 5, 2019 11:57 PM2019-11-05T23:57:29+5:302019-11-05T23:57:29+5:30

मध्य प्रदेश में कृषि संकट को लेकर सियासत दिनों-दिन तेज हो रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य की कमलनाथ सरकार दूध उत्पादक किसानों को पांच रुपये प्रति लीटर की दर से बोनस देने का कांग्रेस का चुनावी वादा निभाने में नाकाम रही है।

Kailash Vijayvargiya accuses Kamal Nath govt, says Milk producing farmers grab bonus of 5400 crores | कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ सरकार पर आरोप, कहा- दूध उत्पादक किसानों का 5400 करोड़ का बोनस हड़पा

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय। (फाइल फोटो)

Highlightsकैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार दूध उत्पादक किसानों को पांच रुपये प्रति लीटर की दर से बोनस देने का कांग्रेस का चुनावी वादा निभाने में नाकाम रही है।इस बीच, मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा नीत केंद्र सरकार कमलनाथ सरकार के साथ "सौतेला बर्ताव" कर रही है।

विजयवर्गीय ने यहां संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस ने नवंबर 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान वचन दिया था कि उसकी सरकार बनते ही राज्य के प्रत्येक दूध उत्पादक को पांच रुपये प्रति लीटर बोनस दिया जायेगा। सूबे में हर रोज करीब तीन करोड़ 60 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है। इस लिहाज से दूध उत्पादक किसानों को प्रतिदिन 18 करोड़ रुपये और हर महीने 540 करोड़ रुपये बोनस मिलना चाहिये था।"

उन्होंने आरोप लगाया, "कमलनाथ सरकार ने दूध उत्पादक किसानों के लगभग 5,400 करोड़ रुपये हड़प लिये हैं, क्योंकि पिछले 10 महीनों में उन्हें एक रुपये का बोनस भी नहीं दिया गया है।"

इस बीच, मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता लगातार आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा नीत केंद्र सरकार कमलनाथ सरकार के साथ "सौतेला बर्ताव" कर रही है।

उनका कहना है कि सूबे में अतिवृष्टि और बाढ़ से भारी नुकसान के मद्देनजर कमलनाथ सरकार को केंद्र के खजाने से राहत राशि प्रदान नहीं की गयी है, जबकि बिहार और कर्नाटक को इसी मद में केंद्रीय निधि से वित्तीय सहायता दी गयी है।

कांग्रेस के इस आरोप पर विजयवर्गीय ने कहा, "सूबे में अतिवृष्टि और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने उचित सर्वेक्षण ही नहीं किया है। ऐसे में केंद्र सरकार किस आधार पर सूबे को मदद की रकम दे सकती है?"

Web Title: Kailash Vijayvargiya accuses Kamal Nath govt, says Milk producing farmers grab bonus of 5400 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे