कॉफी शॉप श्रृंखला वाली कंपनी के नेटवर्क को हैक करने के आरोप में किशोर गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 27, 2020 10:52 PM2020-11-27T22:52:58+5:302020-11-27T22:52:58+5:30

Juvenile arrested for hacking network of coffee shop chain company | कॉफी शॉप श्रृंखला वाली कंपनी के नेटवर्क को हैक करने के आरोप में किशोर गिरफ्तार

कॉफी शॉप श्रृंखला वाली कंपनी के नेटवर्क को हैक करने के आरोप में किशोर गिरफ्तार

मुंबई, 27 नवंबर मुंबई अपराध शाखा की साइबर इकाई ने 17 वर्षीय एक किशोर को कॉफी की दुकानों की श्रृखंला वाली कंपनी के कंप्यूटर नेटवर्क को कथित तौर पर हैक करने और धन को अपने एक दोस्त के गिफ्ट कार्ड में भेजने के मामले में हिरासत में लिया।

शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि किशोर मेधावी छात्र है और अभी वह चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘ कॉफी शॉप श्रृखंला की शिकायत पर हमने भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम के तहत 28 सितंबर को मामला दर्ज किया था। तकनीकी जानकारियों और सीसीटीवी क्लिपों की मदद से 17 वर्षीय किशोर को पकड़ा गया। उसने हमें बताया कि इस अपराध को उसने अपने दोस्तों पर रौब जमाने के लिए किया। किशोर ने बताया कि वह यूट्यूब के वीडियो से प्रेरित है।’’

किशोर को एक नाबालिग बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे अच्छे व्यवहार को लेकर भरे गए एक मुचलके पर छोड़ दिया ।साथ ही उसे एक गैर सरकारी संगठन से दो साल तक परामर्श लेने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Juvenile arrested for hacking network of coffee shop chain company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे