मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस विजया ताहिलरमानी का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया स्वीकार, विनीत कोठारी होंगे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 21, 2019 08:47 AM2019-09-21T08:47:11+5:302019-09-21T08:52:01+5:30

बंबई उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर काम करते हुये न्यायमूर्ति ताहिलरमानी ने मई, 2017 में बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार मामले में सभी 11 व्यक्तियों की दोषसिद्धि और उम्र कैद की सजा को बरकरार रखा था। 

Justice Vineet Kothari has been appointed as the Acting Chief Justice of Madras High Court after the President accepted the resignation of Chief Justice VK Tahilramani. | मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस विजया ताहिलरमानी का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया स्वीकार, विनीत कोठारी होंगे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

फाइल फोटो

Highlightsन्यायमूर्ति गोगोई के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने ताहिलरमानी को मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश की थी।विजया के. ताहिलरमानी ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के फैसले का विरोध भी किया था।

 मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश विजया के.ताहिलरमानी का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है।

विनीत कोठारी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे।

जस्टिस ताहिलरमानी ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने के आदेश पर पुनर्विचार करने का उनका अनुरोध ठुकराए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था। 

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने ताहिलरमानी को मेघालय उच्च न्यायालय स्थानांतरित किए जाने की सिफारिश की थी। 

उन्हें पिछले साल आठ अगस्त को ही मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। कॉलेजियम ने 28 अगस्त को उनका तबादला करने की सिफारिश की थी। 

इसके बाद न्यायमूर्ति ताहिलरमानी ने उनके तबादले के प्रस्ताव पर फिर से विचार करने के लिये कॉलेजियम को एक प्रतिवेदन दिया था। 

उन्होंने कॉलेजियम के फैसले का विरोध भी किया था। शीर्ष अदालत के कॉलेजियम में न्यायमूर्ति एस. ए बोबडे, न्यायमूर्ति एन. वी. रमन, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति आर. एफ नरीमन शामिल थे। 

कॉलेजियम ने मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए के मित्तल का तबादला मद्रास उच्च न्यायालय करने की सिफारिश भी की थी। 

न्यायमूर्ति ताहिलरमानी को 26 जून 2001 को बंबई उच्च न्यायालय का न्यायमूर्ति नियुक्त किया गया था। 

शीर्ष अदालत ने इस मामले को गुजरात की अदालत से महाराष्ट्र स्थानांतरित किया था। न्यायमूर्ति ताहिलरमानी दो अक्टूबर 2020 को सेवानिवृत्त होने वाली थीं। 

Web Title: Justice Vineet Kothari has been appointed as the Acting Chief Justice of Madras High Court after the President accepted the resignation of Chief Justice VK Tahilramani.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे