जस्टिस उज्जवल भुइयां बने तेलंगाना हाईकोर्ट के पांचवें चीफ जस्टिस

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 28, 2022 01:17 PM2022-06-28T13:17:50+5:302022-06-28T13:23:11+5:30

तेलंगाना हाईकोर्ट के जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने मंगलवार को तेलंगाना हाईकोर्ट के पांचवें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, कई राज्य मंत्री, सांसद और मुख्य सचिव सोमेश कुमार सहित प्रदेश के सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

Justice Ujjwal Bhuyan appointed as the fifth Chief Justice of Telangana High Court | जस्टिस उज्जवल भुइयां बने तेलंगाना हाईकोर्ट के पांचवें चीफ जस्टिस

जस्टिस उज्जवल भुइयां बने तेलंगाना हाईकोर्ट के पांचवें चीफ जस्टिस

Highlightsजस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने तेलंगाना हाईकोर्ट के पांचवें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली जस्टिस भुइयां ने जस्टिस एससी शर्मा की जगह ली है, जिन्हें दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है2 अगस्त 1964 को गुवाहाटी में जन्मे जस्टिस भुइयां ने गुवाहाटी के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ की डिग्री ली

हैदराबाद: जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने मंगलवार को तेलंगाना हाईकोर्ट के पांचवें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली। गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन ने जस्टिस भुयान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

चीफ जस्टिस भुइयां के शपथ समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, कई राज्य मंत्री, सांसद और मुख्य सचिव सोमेश कुमार सहित प्रदेश के सभी शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

केंद्र सरकार ने बीते 19 जून को जस्टिस उज्ज्वल भुइयां को तेलंगाना का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया था। जस्टिस भुइयां ने जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की जगह स्थान ग्रहण किया है, जिनका तबादला दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर किया गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पिछले महीने ही तेलंगाना हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज भुइयां को चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।

11 अक्टूबर, 2021 को जब जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने तेलंगाना के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी तो उसी महीने जस्टिस भुइयां को तेलंगाना हाईकोर्ट में बतौर जज नियुक्त किया गया था। वह तेलंगाना राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। तेलंगाना हाआकोर्ट आने से पहले जस्टिस भुइयां बॉम्बे हाईकोर्ट में जज हुआ करते थे।

2 अगस्त 1964 को गुवाहाटी में जन्मे जस्टिस भुइयां ने गुवाहाटी के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री ली। उसके बाद उन्होंने गौहाटी यूनिवर्सिटी से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की। साल 1991 में वो बार काउंसिल ऑफ असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में नामांकित किया गये। उन्होंने गुवाहाटी हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस भी की है।

साल 2011 में असम का अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया। इसके अलावा वो गुवाहाटी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स और इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट, असम के सदस्य के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं।

जस्टिस भुइयां को 17 अक्टूबर 2011 को गुवाहाटी हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज के तौर पर नियुक्त किया गया। वह मिजोरम राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष रह चुके हैं। जस्टिस उज्ज्वल भुइयां अक्टूबर 2019 में बॉम्बे हाईकोर्ट के जज के तौर पर शपथ ली थी। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Justice Ujjwal Bhuyan appointed as the fifth Chief Justice of Telangana High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे