धनबादः न्यायाधीश उत्तम आनंद हत्या मामले में खुलासा, सर में हथौडे़ से हमले का प्रमाण, एसआइटी गठित

By एस पी सिन्हा | Published: July 29, 2021 06:29 PM2021-07-29T18:29:08+5:302021-07-29T18:30:12+5:30

झारखंड उच्च न्यायालय ने धनबाद में बुधवार को तड़के ऑटो से टक्कर मारकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की कथित तौर पर की गयी हत्या पर क्षोभ व्यक्त करते हुए इसे राज्य की कानून- व्यवस्था की विफलता बताया.

Judge Uttam Anand murder case evidence of hammer attack in the head SIT formed Dhanbad  | धनबादः न्यायाधीश उत्तम आनंद हत्या मामले में खुलासा, सर में हथौडे़ से हमले का प्रमाण, एसआइटी गठित

न्यायालय इस बात से भी काफी नाराज था कि घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज करने में पुलिस ने देरी की है.

Highlights राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गयी है.राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा एवं धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ऑनलाइन उपस्थित थे.कुछ दिनों पहले पुलिसकर्मी रूपा तिर्की, फिर एक वकील और अब न्यायाधीश पर हमला किया गया.

रांचीः झारखंड के धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश-8 उत्तम आनंद की हत्या मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एवी होमकर ने कहा कि सिटी एसपी राम कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई है.

वहीं, पूरी टीम को खुद धनबाद एसएसपी संजीव कुमार लीड कर रहे हैं. जबकि बोकारो रेंज डीआइजी कन्हैया मयूर पटेल धनबाद पहुंच घटना को लेकर चल रही जांच की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बुधवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक समेत तीन लोगों को गिरिडीह से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ऑटो भी जब्त कर लिया गया है. न्‍यायाधीश की मौत में एक बड़ा खुलासा यह हुआ है कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में सर में हथौडे़ से सर में चोट के निशान मिले हैं. बुधवार की सुबह से लग रहे हत्‍या या हादसा के कयास पर बहुत हद तक विराम लग गया है. अब पुलिस भी इसे हादसा नहीं बल्‍कि सुनियोजित हत्‍या मान कर रही जांच को आगे बढ़ा रही है.

फिलहाल पुलिस इस पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. इस मामले में डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर रांची से फोरेंसिक और सीआइडी टीम को जांच में सहयोग के लिए धनबाद भेजा गया है. तकनीकी साक्ष्य के लिए घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी का फुटेज पुलिस एकत्र कर रही है. इसके अलावा अन्य तकनीकी साक्ष्य भी जुटाये जा रहे हैं.

पूरे मामले पर वरीय अधिकारी नजर बनाये हुए हैं. इधर, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट से स्वतंत्र जांच की मांग की है. इधर, भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उत्तम आनंद मौत मामले की जांच झारखंड उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश के नेतृत्व में एसआइटी से कराने की मांग की है.

वहीं धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. कहा कि पहली बार धनबाद में किसी न्यायाधीश की हत्या हुई है. यहां उल्लेखनीय है कि धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद हर दिन की तरह बुधवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे.

रणधीर वर्मा चौक के पास पीछे से जा रहे ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिर पडे़. वहां से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Web Title: Judge Uttam Anand murder case evidence of hammer attack in the head SIT formed Dhanbad 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे