लाइव न्यूज़ :

JP Nadda Bihar Visit: खाजेकलां घाट की दलित बस्ती पहुंचे नड्डा, कहा-भाजपा किसी जाति, परिवार या विशेष समुदाय की पार्टी नहीं, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: September 07, 2024 5:24 PM

JP Nadda Bihar Visit: भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह किसी पार्टी में देखने को नहीं मिलेगा जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष खड़े होकर सदस्यता ग्रहण करता हो।

Open in App
ठळक मुद्देJP Nadda Bihar Visit: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए, यह भाजपा की पहचान है।JP Nadda Bihar Visit: आज इस मंच पर समाज का गुलदस्ता दिखाई पड़ा।JP Nadda Bihar Visit: परिवारजनों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

पटनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा बिहार ने शनिवार को पटना में खाजेकलां घाट की दलित बस्ती में आयोजित सदस्यता अभियान समारोह में शिरकत की और हजारों की संख्या में अनुसूचित जाति के परिवारजनों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा किसी जाति, परिवार या विशेष समुदाय की पार्टी नहीं, बल्कि सबकी और पूरे समाज की पार्टी है। नड्डा ने कहा कि भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियां या तो किसी इलाके की, किसी जाति की, किसी परिवार की पार्टी है। लेकिन भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी के अधिकार की और सभी के अवसर की समानता है। उन्होंने कहा कि आज जिन्हें भी सदस्यता दिलाई गई वे विभिन्न समाज के लोग थे। आज इस मंच पर समाज का गुलदस्ता दिखाई पड़ा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह किसी पार्टी में देखने को नहीं मिलेगा जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष खड़े होकर सदस्यता ग्रहण करता हो। उन्होंने कहा कि कई पार्टियों में अध्यक्ष वो ही बन सकते हैं जो किसी खास खानदान या खास जाति से आते हों। भाजपा साधारण लोगों की पार्टी है। आज साधारण परिवार से आने वाले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए, यह भाजपा की पहचान है।

देश में दलितों के नाम पर राजनीति तो खूब हुई, लेकिन उनका हक नहीं दिया गया। नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लोकसभा में जाने से रोकने का प्रयास किया। जब भाजपा समर्थित सरकार बनी, तभी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

नरेंद्र मोदी सरकार ने ही संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया, जो बाबा साहेब अंबेडकर के नाम को समर्पित किया। उससे पहले यह नहीं मनाया जाता था। इस दौरे के क्रम में जेपी नड्डा और भाजपा के कई नेता दलित बस्ती निवासी कमलेश पासवान के घर पहुंचे और वहां चाय पी। इस दौरान वहां जेपी नड्डा और भाजपा के नेताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इसके पहले सुबह-सुबह वह तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका और अरदास की। गुरुद्वारे के बाद जेपी नड्डा खाजेकला घाट के पास दलित बस्ती पहुंचे जहां सदस्यता अभियान भी चलाया। नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद और विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे।

इसके बाद वह दरभंगा और मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। दरभंगा में एम्स के लिए बिहार सरकार की ओर से दी गई जमीन का उन्होंने निरीक्षण किया। इसके बाद वे मुजफ्फरपुर पहुंचकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि जेपी नड्डा शुक्रवार को बिहार को कई बड़ी सौगात दी थी।

उन्होंने आईजीआईएमएस के प्रांगण में 188 करोड़ की लागत से बने क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन कर राज्य की जनता की सेवा में समर्पित किया था। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के 850 करोड़ की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इसके अलावा भागलपुर और गया के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी भवन का उदघाटन किया था।

टॅग्स :BJPबिहारपटनानीतीश कुमारNitish Kumar
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेViral Video: ‘कैसा सीधा साधा…मैं कैसा भोला भला…’, खइके पान बनारस वाला’ पर थिरके भाजपा विधायक प्रशांत बंब, सोशल मीडिया पर वायरल, लोग करे रहे कमेंट

क्राइम अलर्टबिहारः भोजपुर का रहने वाला अपराधी रंजीत चौधरी ऋषिकेश से अरेस्ट, हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कुल 27 मामले दर्ज

भारतBihar Assembly: बिहार पुलिस सशस्त्र विधेयक का विरोध करना विपक्षी विधायकों पर पड़ सकता है भारी, सदस्यता जाने का खतरा?, जानें 2021 में क्या हुआ था...

भारतwatch: चीटिंग से गई थीं पेरिस ओलंपिक, भगवान ने दंडित किया!, बृज भूषण ने विनेश फोगट पर किया कटाक्ष, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टMadhepura News: प्यार में सब जायज!, शेखपुरा पंचायत की मुखिया और दो बच्चे की मां सुनीता देवी प्रेमी नवीन मेहता से संग फरार, शिव मंदिर में रचाई तीसरी शादी, गांव में हड़कंप?

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Traffic Alert: 30 दिन सफर बैन!, जानें से पहले देख लें गाइडलाइन, मरम्मत काम जारी, इस रास्ते पर जाने से बचिए

भारतJ&K Elections 2024: आतंकवाद की शुरुआत के बाद पहली बार कश्मीर में एक कश्मीरी पंडित महिला लड़ रही चुनाव

भारतJammu And Kashmir Assembly Election 2024: पहलगाम विधानसभा सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला

भारतचिराग पासवान ने गणपति बप्पा पर लुटाया प्यार, परिवार संग गणेश चतुर्थी पर शेयर की तस्वीरें

भारतGanesh Chaturthi 2024: सीएम एकनाथ शिंदे के घर आए बप्पा, पत्नी संग की आरती, वीडियो वायरल