JP Nadda Bihar Visit: खाजेकलां घाट की दलित बस्ती पहुंचे नड्डा, कहा-भाजपा किसी जाति, परिवार या विशेष समुदाय की पार्टी नहीं, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: September 7, 2024 05:24 PM2024-09-07T17:24:10+5:302024-09-07T17:25:37+5:30

JP Nadda Bihar Visit: भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह किसी पार्टी में देखने को नहीं मिलेगा जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष खड़े होकर सदस्यता ग्रहण करता हो।

JP Nadda Bihar Visit bjp president reached Dalit colony Khajekalan Ghat said BJP not party any caste, family special community see video | JP Nadda Bihar Visit: खाजेकलां घाट की दलित बस्ती पहुंचे नड्डा, कहा-भाजपा किसी जाति, परिवार या विशेष समुदाय की पार्टी नहीं, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsJP Nadda Bihar Visit: नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए, यह भाजपा की पहचान है।JP Nadda Bihar Visit: आज इस मंच पर समाज का गुलदस्ता दिखाई पड़ा।JP Nadda Bihar Visit: परिवारजनों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

पटनाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा बिहार ने शनिवार को पटना में खाजेकलां घाट की दलित बस्ती में आयोजित सदस्यता अभियान समारोह में शिरकत की और हजारों की संख्या में अनुसूचित जाति के परिवारजनों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा किसी जाति, परिवार या विशेष समुदाय की पार्टी नहीं, बल्कि सबकी और पूरे समाज की पार्टी है। नड्डा ने कहा कि भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियां या तो किसी इलाके की, किसी जाति की, किसी परिवार की पार्टी है। लेकिन भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी के अधिकार की और सभी के अवसर की समानता है। उन्होंने कहा कि आज जिन्हें भी सदस्यता दिलाई गई वे विभिन्न समाज के लोग थे। आज इस मंच पर समाज का गुलदस्ता दिखाई पड़ा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह किसी पार्टी में देखने को नहीं मिलेगा जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष खड़े होकर सदस्यता ग्रहण करता हो। उन्होंने कहा कि कई पार्टियों में अध्यक्ष वो ही बन सकते हैं जो किसी खास खानदान या खास जाति से आते हों। भाजपा साधारण लोगों की पार्टी है। आज साधारण परिवार से आने वाले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए, यह भाजपा की पहचान है।

देश में दलितों के नाम पर राजनीति तो खूब हुई, लेकिन उनका हक नहीं दिया गया। नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लोकसभा में जाने से रोकने का प्रयास किया। जब भाजपा समर्थित सरकार बनी, तभी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

नरेंद्र मोदी सरकार ने ही संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया, जो बाबा साहेब अंबेडकर के नाम को समर्पित किया। उससे पहले यह नहीं मनाया जाता था। इस दौरे के क्रम में जेपी नड्डा और भाजपा के कई नेता दलित बस्ती निवासी कमलेश पासवान के घर पहुंचे और वहां चाय पी। इस दौरान वहां जेपी नड्डा और भाजपा के नेताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इसके पहले सुबह-सुबह वह तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका और अरदास की। गुरुद्वारे के बाद जेपी नड्डा खाजेकला घाट के पास दलित बस्ती पहुंचे जहां सदस्यता अभियान भी चलाया। नड्डा के साथ प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद और विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी मौजूद रहे।

इसके बाद वह दरभंगा और मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए। दरभंगा में एम्स के लिए बिहार सरकार की ओर से दी गई जमीन का उन्होंने निरीक्षण किया। इसके बाद वे मुजफ्फरपुर पहुंचकर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि जेपी नड्डा शुक्रवार को बिहार को कई बड़ी सौगात दी थी।

उन्होंने आईजीआईएमएस के प्रांगण में 188 करोड़ की लागत से बने क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन कर राज्य की जनता की सेवा में समर्पित किया था। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के 850 करोड़ की अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इसके अलावा भागलपुर और गया के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी भवन का उदघाटन किया था।

Web Title: JP Nadda Bihar Visit bjp president reached Dalit colony Khajekalan Ghat said BJP not party any caste, family special community see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे