जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं से कहा, दिहाड़ी मजदूरों और प्रवासी श्रमिकों को मदद मुहैया कराई जाए 

By भाषा | Published: March 30, 2020 05:57 AM2020-03-30T05:57:37+5:302020-03-30T05:57:37+5:30

जेपी नड्डा ने रविवार को पार्टी की राज्य इकाइयों के अध्यक्षों और हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, झारखंड एवं केरल के संगठन सचिवों के साथ बातचीत की। उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बातचीत में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंद को सफल बनाने की अपील का पालन करने को कहा। 

JP Nadda asked BJP leaders, provide help to daily laborers and migrant workers | जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं से कहा, दिहाड़ी मजदूरों और प्रवासी श्रमिकों को मदद मुहैया कराई जाए 

जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की राज्य इकाइयों को रविवार को निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने राज्यों में दिहाड़ी मजदूरों एवं प्रवासी श्रमिकों की मदद करें। नड्डा ने कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गरीबों की मदद के पार्टी के प्रयासों की निगरानी के लिए की जाने वाली ऑडियो एवं वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पार्टी नेताओं के साथ अपनी दैनिक बैठक में यह बात कही। 

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की राज्य इकाइयों को रविवार को निर्देश दिया कि वे कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने राज्यों में दिहाड़ी मजदूरों एवं प्रवासी श्रमिकों की मदद करें। नड्डा ने कोरोना वायरस संक्रमण के बीच गरीबों की मदद के पार्टी के प्रयासों की निगरानी के लिए की जाने वाली ऑडियो एवं वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पार्टी नेताओं के साथ अपनी दैनिक बैठक में यह बात कही। 

पार्टी ने एक बयान में बताया कि नड्डा ने रविवार को पार्टी की राज्य इकाइयों के अध्यक्षों और हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, झारखंड एवं केरल के संगठन सचिवों के साथ बातचीत की। उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बातचीत में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंद को सफल बनाने की अपील का पालन करने को कहा। 

नड्डा ने कहा कि सरकार ने जरूरतमंदों एवं गरीबों को भोजन मुहैया कराने के लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं। उन्होंने पार्टी की राज्य इकाइयों से अपने-अपने राज्यों में दिहाड़ी मजदूरों एवं प्रवासी श्रमिकों की मदद करने को कहा। 

नड्डा ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जैसा कि मोदी जी ने कहा है हमें इस चुनौती से मिलकर लड़ना है।’’ इस ऑडियो-वीडियो कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के महासचिव (संगठन) बी एल संतोष भी नड्डा के साथ मौजूद थे।

Web Title: JP Nadda asked BJP leaders, provide help to daily laborers and migrant workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे