पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : आरोपी महिला दारोगा और सिपाही निलंबित

By भाषा | Published: November 14, 2020 06:33 PM2020-11-14T18:33:22+5:302020-11-14T18:33:22+5:30

Journalist dies under suspicious circumstances: accused woman constable and constable suspended | पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : आरोपी महिला दारोगा और सिपाही निलंबित

पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : आरोपी महिला दारोगा और सिपाही निलंबित

उन्नाव (उप्र), 14 नवम्बर उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पत्रकार सूरज पाण्डेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आरोपी महिला दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि गत बृहस्पतिवार को रेल की पटरियों के पास से पत्रकार सूरज पाण्डेय (22) का शव बरामद हुआ था।

उन्होंने बताया कि पत्रकार की मां लक्ष्मीं पाण्डेय की तहरीर पर बिहार थाने में तैनात महिला दरोगा सुनीता चौरसिया और महिला थाने में थानाध्यक्ष के वाहन चालक सिपाही अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

पाण्डेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी महिला दरोगा और सिपाही अपनी तैनाती स्थल से बिना बताए गायब हो गये थे। इस वजह से पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि साथ ही पत्रकार की मौत का सच सामने लाने के उद्देश्य से मामले की जांच के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) गौरव त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है।

इधर, घटना के दो दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी न होने पर मृतक पत्रकार की मां ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर परिवार की सुरक्षा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने पोस्टेमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताया कि जो चोटें आई हैं वह ट्रेन दुर्घटना के कारण लगी प्रतीत हो रही हैं। मौके से मिले साक्ष्यों के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Journalist dies under suspicious circumstances: accused woman constable and constable suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे