कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का मामला,  JNU छात्र संघ ने की केजरीवाल सरकार की आलोचना, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा करना बेहद शर्मनाक

By भाषा | Published: March 1, 2020 05:34 AM2020-03-01T05:34:26+5:302020-03-01T05:34:26+5:30

दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार और नौ अन्य लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को शुक्रवार को मंजूरी दे दी थी।

JNUSU criticized Kejriwal government for sedition case on Kanhaiya Kumar Tweet this | कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का मामला,  JNU छात्र संघ ने की केजरीवाल सरकार की आलोचना, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा करना बेहद शर्मनाक

कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का मामला,  JNU छात्र संघ ने की केजरीवाल सरकार की आलोचना, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा करना बेहद शर्मनाक

Highlightsआम आदमी पार्टी ने इस मामले में कार्यवाही अवरुद्ध करने के भाजपा के आरोपों को खारिज किया। कायरता की राजनीति ज्यादा समय तक चलती नहीं है।

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने चार वर्ष पुराने राजद्रोह के एक मामले में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और नौ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के लिए शनिवार को अरविंद केजरीवाल सरकार की आलोचना की।

दिल्ली सरकार ने कन्हैया कुमार और नौ अन्य लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को शुक्रवार को मंजूरी दे दी थी। आम आदमी पार्टी ने इस मामले में कार्यवाही अवरुद्ध करने के भाजपा के आरोपों को खारिज किया।

जेएनयूएसयू ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जेएनयूएसयू आप की निंदा करता है। अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा करना बेहद शर्मनाक है। कायरता की राजनीति ज्यादा समय तक चलती नहीं है। इस चुनावी लाभ के लिए धूर्त नेताओं द्वारा फैलाए जा रहे सामूहिक उन्माद, कट्टरता के बाद भी हम डिगने वाले नहीं हैं, हम यहीं रहेंगे।’’ 

Web Title: JNUSU criticized Kejriwal government for sedition case on Kanhaiya Kumar Tweet this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे