JNUSU Election 2018: छात्र संघ का चुनाव आज, मैदान में आठ उम्मीदवार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 14, 2018 05:47 AM2018-09-14T05:47:45+5:302018-09-14T05:47:45+5:30

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव में वोट डाले जाएंगे। चुनाव के मैदान में आठ उम्मीदवार हैं ।

JNU Student Union elections today, eight candidates in the field | JNUSU Election 2018: छात्र संघ का चुनाव आज, मैदान में आठ उम्मीदवार

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 14 सिंतबर: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव में वोट डाले जाएंगे। चुनाव के मैदान में आठ उम्मीदवार हैं जिनके भाग्य का फैसला आज होगा। चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जेएनयूएसयू चुनाव के लिए चुनाव प्राधिकारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के बाद इस चुनाव पर हर किसी की निगाह टिकी है।

वाम समर्थित आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने साथ मिलकर संयुक्त वाम ने चुनाव में गठबंधन बनाया है। जिसने एन. एस. बालाजी को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

जबकि डीएसएफ की सारिका चौधरी उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही हैं, एसएफआई के एजाज अहमद राथेर महासचिव पद के लिए और एएसआईएफ के ए जयदीप संयुक्त सचिव पद के लिए  मैदान में हैं। वहीं, कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई ने स्कूल आफ इंटरनेशनल स्टडीज के विकास यादव को अध्यक्ष पद के लिए और एल के बाबू को उपाध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। मोहम्मद मोफिजुल आलम सचिव पद पर जबकि एन रीना संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव मैदान में है।

  दिल्ली विश्वविद्यायल चुनाव के नतीजों की घोषणा हो गई है, इस चुनाव में एबीवीपी ने तीन पदों पर कब्जा किया है, वहीं, एमएसयूआई को सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई है। इसके अलावा एक गठबंधन में लड़े लेफ्ट और आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई को डूसू चुनाव से खाली हाथ लौटना पड़ा है।

अध्यक्ष पद परएबीवीपी  उम्मीदवार अंकित बसोया ने जीत दर्ज की है, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर भी एबीवीपी  की जीत हुई है। वहीं डूसू उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी से शक्ति सिंह, सचिव पद पर एमएसयूआई से आकाश चौधरी और संयुक्त सचिव पद परएबीवीपी की ज्योति चौधरी ने जीत दर्ज की है।

Web Title: JNU Student Union elections today, eight candidates in the field

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे