JNU को दो साल के लिए बंद किया जाए और इसका नाम सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी होना चाहिए: BJP सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2020 10:23 AM2020-01-11T10:23:43+5:302020-01-11T10:23:43+5:30

सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने मंच सरकार को वैचारिक भिन्नता वाले छात्रों की सफाई की भी सलाह भी दे दी। भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ‘‘काफी खराब स्थिति’’ में है और निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘‘कर आतंकवाद’’ पर लगाम लगायी जानी चाहिए। 

JNU should be closed for two years and its name should be Subhash Chandra Bose University: BJP MP Subramanian Swamy | JNU को दो साल के लिए बंद किया जाए और इसका नाम सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी होना चाहिए: BJP सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी

JNU को दो साल के लिए बंद किया जाए और इसका नाम सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी होना चाहिए: BJP सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी

Highlightsस्वामी ने यह भी कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय परिसर में पुलिसकर्मी होने चाहिए और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को ‘‘दो वर्ष के लिए बंद’’ कर दिया जाना चाहिए।स्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब है।

जवाहर लालल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद चल रहे विवाद को लेकर भाजपा सांसद सुब्रमण्‍यन स्‍वामी का नया बयान सामने आया है। अहमदाबाद के इंडस यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने कहा कि जेएनयू को दो साल के लिए बमद कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जेएनयू के नाम को बी बदलने का सुजाव दे दिया। स्वामी की मानें तो इस यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी कर देना चाहिए। 

सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने मंच सरकार को वैचारिक भिन्नता वाले छात्रों की सफाई की भी सलाह भी दे दी। भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ‘‘काफी खराब स्थिति’’ में है और निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘‘कर आतंकवाद’’ पर लगाम लगायी जानी चाहिए। 

स्वामी ने यह भी कहा कि प्रत्येक विश्वविद्यालय परिसर में पुलिसकर्मी होने चाहिए और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को ‘‘दो वर्ष के लिए बंद’’ कर दिया जाना चाहिए जो हिंसा की हाल की घटना को लेकर खबरों में है। स्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की स्थिति काफी खराब है। सब कुछ नीचे की ओर जा रहा है, यदि ऐसा ही जारी रहा तो बैंकों का कामकाज बंद हो जाएगा, एनबीएफसी बंद हो जाएगा और इसके काफी खराब परिणाम होंगे।’’ 

स्वामी यहां एक कार्यक्रम के इतर बोल रहे थे।   उन्होंने कहा, ‘‘जो उपाय किए जा सकते हैं उनमें... पहले आयकर को समाप्त करने की जरूरत है। हमारे देश में कर आतंकवाद पर लगाम लगाने की जरूरत है ताकि लोग निवेश शुरू करें और ‘टैक्समैन’ से डरें नहीं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में हम जिस समस्या का सामना कर रहे हैं, वह है मांग की कमी, हमारे पास अच्छी आपूर्ति है। इसलिए सरकार को नोट छापने और इसे लोगों के हाथों में देने की जरूरत है, जिससे कि मांग बढ़े।’’ दिल्ली स्थित जेएनयू में हाल ही में हुई हिंसा के बारे में पूछे जाने पर, स्वामी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक विश्वविद्यालय परिसर में अमेरिका की तरह पुलिस की उपस्थिति होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘जेएनयू जैसे विश्वविद्यालयों में केवल पुलिस ही नहीं बल्कि सीआरपीएफ और बीएसएफ भी होनी चाहिए।’’   विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाने वाले स्वामी ने कहा जेएनयू को दो वर्ष के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए और उसके ‘‘अच्छे छात्रों’’ को दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे अन्य विश्वविद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए। 

English summary :
JNU should be closed for two years and its name should be Subhash Chandra Bose University: BJP MP Subramanian Swamy


Web Title: JNU should be closed for two years and its name should be Subhash Chandra Bose University: BJP MP Subramanian Swamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे