जेएनयू ने सख्त कोविड-19 दिशा-निर्देश जारी किए, क्रीड़ांगन तत्काल प्रभाव से बंद होगा

By भाषा | Published: April 17, 2021 11:30 PM2021-04-17T23:30:55+5:302021-04-17T23:30:55+5:30

JNU issues strict Kovid-19 guidelines, sports will be closed with immediate effect | जेएनयू ने सख्त कोविड-19 दिशा-निर्देश जारी किए, क्रीड़ांगन तत्काल प्रभाव से बंद होगा

जेएनयू ने सख्त कोविड-19 दिशा-निर्देश जारी किए, क्रीड़ांगन तत्काल प्रभाव से बंद होगा

नयी दिल्ली, 17 मार्च दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर परिसर के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए।

विश्वविद्यालय ने एक परिपत्र में कहा कि क्रीड़ांगन (स्टेडियम) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है और योग संबंधी गतिविधियों को भी स्थगित किया गया है। इसमें कहा गया कि ऑनलाइन तरीके से योग जैसी गतिविधियां जारी रखी जा सकती हैं।

इसमें कहा गया है कि परिसर में कैंटीन और खान-पान केंद्र भी तत्काल प्रभाव से बंद होंगे।

इसमें कहा गया है, “अरावली अतिथि गृह कैंटीन के साथ ही अन्य कैंटीन/खान-पान केंद्रों में खाने की सुविधा भी बंद होगी और सिर्फ होम डिलीवरी तथा खाना पैक कराकर ले जाने की इजाजत होगी।”

विद्यालयों, विशेष केंद्रों और रिहायशी क्षेत्रों की कैंटीन और ढांबों का संचालन भी सिर्फ खाना पैक कराकर ले जाने या होम डिलीवरी के लिए होगा।

परिपत्र में कहा गया है कि छात्रावास में रहने वाले छात्र अन्य छात्रावासों में या परिसर से बाहर अथवा विद्यालयों/केंद्रों में तब तक न जाएं जब तक कि यह अत्यावश्यक न हो।

परिसर के अंदर और बाहर अनावश्यक आवाजाही से बचने के लिए भी कहा गया है।

वहीं, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने कोविड के बढ़ते मामलों के चलते छात्रों को परिसर छोड़ने की विवि प्रशासन की “सलाह” पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए छात्रों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है।

जेएनयू ने शुक्रवार को छात्रावास में रहनेवालों को सलाह दी थी कि संभव हो तो उन्हें अपने मूल निवास लौट जाना चाहिए।

आइसा ने एक बयान में कहा कि जेएनयू प्रशासन ने महामारी से निपटने के लिए जेएनयू छात्र संघ और आइसा द्वारा बार-बार दिए गए सुझावों पर कदम नहीं उठाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JNU issues strict Kovid-19 guidelines, sports will be closed with immediate effect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे