JNU फीस बढ़ोतरी: जेएनयू छात्रों ने निकाला मार्च, दिनभर बंद के बाद शुरू हुआ तीन मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों का प्रवेश-निकास

By भाषा | Published: December 9, 2019 07:19 PM2019-12-09T19:19:39+5:302019-12-09T19:19:39+5:30

JNU Fee Hike: JNU Students Remove March, Passengers Entry-Exit at Three Metro Stations After Day-long Bandh | JNU फीस बढ़ोतरी: जेएनयू छात्रों ने निकाला मार्च, दिनभर बंद के बाद शुरू हुआ तीन मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों का प्रवेश-निकास

डीएमआरसी अधिकारियों के अनुसार तीनों स्टेशनों को अब खोल दिया गया है।

Highlightsतीन मेट्रो स्टेशनों पर बंद किये गये यात्रियों के प्रवेश और निकास को अब शुरू कर दिया गयाछात्रों द्वारा निकाले जा रहे मार्च के कारण दक्षिण दिल्ली के विभिन्न जगहों पर यातायात की गति धीमी पड़ गयी

दिल्ली पुलिस के निर्देशों के बाद मध्य दिल्ली में तीन मेट्रो स्टेशनों पर बंद किये गये यात्रियों के प्रवेश और निकास को अब शुरू कर दिया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लुटियन दिल्ली में विभिन्न मुद्दों को लेकर मेट्रों स्टेशनों के पास किये जा रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार को अपराह्र एक बजकर 15 मिनट पर यात्रियों का प्रवेश और निकास बंद कर दिया गया था।

डीएमआरसी अधिकारियों के अनुसार तीनों स्टेशनों को अब खोल दिया गया है। डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया था, ‘‘दिल्ली पुलिस की सलाह के अनुरूप उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग और केन्द्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। उद्योग भवन और लोक कल्याण मार्ग स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुक रही हैं।’’

दिल्ली कांग्रेस के सदस्यों ने उन्नाव बलात्कार मामले को लेकर प्रदर्शन किया तो वहीं जेएनयू के छात्र छात्रावास शुल्क में वृद्धि के खिलाफ राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे। छात्रों को बीच रास्ते में रोक लिया गया था और भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन के निकट उन पर लाठीचार्ज किया गया।

जेएनयू छात्रों ने निकाला मार्च, दक्षिण दिल्ली में यातायात प्रभावित

छात्रावास शुल्कवृद्धि के विरोध में जेएनयू के छात्रों द्वारा सोमवार को निकाले जा रहे मार्च के कारण दक्षिण दिल्ली के विभिन्न जगहों पर यातायात की गति धीमी पड़ गयी। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, “प्रदर्शन के कारण एम्स से धौला कुआं की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है। यात्रियों को इस मार्ग से बचना चाहिए।’’

पुलिस ने कहा,“अफ्रीका एवेन्यू पर यातायात परिवहन धीमा रहा और भीकाजी कामा प्लेस की तरफ से जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित है। इसलिये लोग इन रास्तों से जाने से बचें।” जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रपति से मुलाकात करने की मांग करते हुए सोमवार को राष्ट्रपति भवन जाने के लिये मार्च निकाला।

छात्रों ने राष्ट्रपति से छात्रावास शुल्क में वृद्धि के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की। राष्ट्रपति जेएनयू के विजिटर भी हैं। सोमवार को दिन में छात्रों के मार्च के कारण बाबा गंगनाथ मार्ग से सरोजिनी नगर डिपो, अफ्रीका एवेन्यू मार्ग, संत नगर डिपो और हयात से लीला होटल तक जाने वाले सभी मार्गों पर यातायात प्रभावित रहा। परिवहन को लीला होटल से आईएनए की तरफ मोड़ दिया गया है।

Web Title: JNU Fee Hike: JNU Students Remove March, Passengers Entry-Exit at Three Metro Stations After Day-long Bandh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे