जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के पिता का आरोप, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है बेटी, डीजीपी को पत्र

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 30, 2020 09:03 PM2020-11-30T21:03:33+5:302020-12-01T12:36:41+5:30

पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में अपनी बेटी पर आरोप लगाया कि शेहला रशीद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। डीजीपी को संबोधित 3 पन्नों का पत्र अंग्रेजी में लिखा गया है।

jnu ex student leader shehla rashid father abdul rashid shora complain daughter letter anti national activities | जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के पिता का आरोप, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है बेटी, डीजीपी को पत्र

बेटी से जान का खतरा है। डीजीपी को पत्र लिखकर कई आरोप लगाए हैं। (file photo)

Highlightsपिता ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखा है। डीजीपी को संबोधित 3 पन्नों का पत्र अंग्रेजी में लिखा गया है।

श्रीनगरः जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद पर पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पिता ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखा है। 

शेहला रशीद के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने पत्र में लिखा है कि उन्हें डर लग रहा है। बेटी से जान का खतरा है। डीजीपी को पत्र लिखकर कई आरोप लगाए हैं। पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में अपनी बेटी पर आरोप लगाया कि शेहला रशीद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। डीजीपी को संबोधित 3 पन्नों का पत्र अंग्रेजी में लिखा गया है।

इस मामले में पुलिस की तरफ से प्रतिक्रिया भी आ गई है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने शेहला के पिता के दावे पर कहा कि उन्होंने सत्यापन के लिए अब्दुल राशिद शोरा के पत्र को श्रीनगर के एसएसपी को भेज दिया है।

छात्रनेता और कार्यकर्ता शेहला राशिद के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने सोमवार को अपनी बेटी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। शोरा ने बेटी के एनजीओ के खिलाफ जांच शुरू करने की मांग की और आरोप लगाया कि कश्मीर घाटी में राजनीति से जुड़ने के लिए शेहला ने धन लिए थे। हालांकि, शेहला ने अपने पिता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है।

जम्मू और कश्मीर के डीजीपी को लिखे पत्र में, शेहला के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने दावा किया कि शेहला ने 'कुख्यात लोगों' से कश्मीर केंद्रित राजनीति में शामिल होने के लिए तीन करोड़ रुपये नकद लिए। उसने उसके बैंक खातों की जांच के लिए कहा है।

शेहला ने अपने पिता के बयान को ‘आधारहीन और बकवास बताया’। शेहला ने कहा कि घरेलू हिंसा के मामले में परिवार द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद एक अदालत ने 17 नवंबर को श्रीनगर आवास में उनके पिता के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। संवाददाता सम्मेलन में पुलिस महानिदेशक को संबोधित तीन पन्ने का एक पत्र जारी करते हुए शोरा ने दावा किया कि उन्हें अपनी बेटी शेहला, उनके सुरक्षा गार्ड, बहन और उनकी मां से जान का खतरा है।

शोरा ने दावा किया, ‘‘उसने (शेहला) कश्मीर में राजनीति में शामिल होने के लिए पूर्व विधायक इंजीनियर राशिद और कारोबारी जहूर वताली से तीन करोड़ रुपये लिए थे।’’ आतंकवाद के वित्तपोषण में कथित संलिप्तता के लिए राशिद और वताली को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछल साल गिरफ्तार किया था।

जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राजनीति में शामिल हो गयी थीं और आइएएस टॉपर शाह फैसल द्वारा शुरू जेके पॉलिटिकल मूवमेंट की संस्थापक सदस्य बनी थीं। शोरा ने शहला द्वारा चलाए जाने वाले गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ), और अपनी बेटियों और उनकी मां के बैंक खातों की जांच की भी मांग की।

हालांकि, इसके जवाब में शेहला ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘आप में से कई लोगों ने मेरे पिता द्वारा मुझ पर, मेरी मां और बहन पर लगाए गए आरोपों का वीडियो देखा होगा। कम शब्दों में और स्पष्ट तौर पर कहूं तो वह अपनी पत्नी को पीटने वाले, गाली-गलौज करने वाले शख्स हैं। हमने उनके खिलाफ कदम उठाने का फैसला किया और इसके जवाब में उन्होंने यह हथकंडा अपनाया।’’

शेहला ने आरोपों को ‘‘बेबुनियाद और बकवास’’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां ने जीवन भर काफी हिंसा, प्रताड़ना का सामना किया। वह परिवार के कारण चुप रह गयीं। अब हम उनकी (पिता) इस हरकत के खिलाफ बोलने लगे तो उन्होंने भी हमें बदनाम करना शुरू कर दिया।’’ शेहला ने कहा कि किसी को भी उनके पिता द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

शेहला ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि आपमें से बहुत से लोगों ने मेरे जैविक पिता का वो वीडियो देखा होगा, जिसमें वो मेरे और मेरी मम्मी और बहन के खिलाफ अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो वह एक बीवी-बीटर और एक अपमानजनक, नापाक आदमी है, हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।

Web Title: jnu ex student leader shehla rashid father abdul rashid shora complain daughter letter anti national activities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे