झामुमो नेता ने देवी दुर्गा की आपत्तिजनक तस्‍वीर फेसबुक पर की पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: June 28, 2019 08:13 PM2019-06-28T20:13:34+5:302019-06-28T20:13:59+5:30

लोग झामुमो नेता पर सख्त से सख्त कार्रवाई के साथ-साथ हिन्दू समाज से बहिष्कृत करने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया. 

JMM leader posts objectionable photo of Goddess Durga on Facebook, police arrests him | झामुमो नेता ने देवी दुर्गा की आपत्तिजनक तस्‍वीर फेसबुक पर की पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

झारखंड मुक्ति मोर्चा के चाईबासा जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो द्वारा हिंदू देवी मां दुर्गा की आपत्तिजनक तस्‍वीर सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट करने का मामला सामने आने के बाद बवाल मच गया है. इसके साथ ही उन्‍होंने विवादित टिप्‍पणी भी की है. इसको लेकर चक्रधरपुर के स्‍थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है. उत्‍तेजित लोगों ने रात में चक्रधरपुर थाना का घेराव किया और भुवनेश्वर महतो के खिलाफ नारेबाजी की. ऐसे में लोगों के बढ़ते आक्रोश को देख पुलिस ने भुनेश्वर महतो को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. 

वहीं, लोगों ने भुवनेश्वर महतो पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें हिंदू समाज से बहिष्कृत करने की मांग की है. आक्रोशित लोगों को शांत करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्‍कत करनी पडी. झामुमो नेता के पोस्ट से चक्रधरपुर में हंगामा मच गया है. हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने थाना पहुंचकर आरोपी नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. लोगों ने गुरुवार रात साढ़े 9 बजे चक्रधरपुर थाने का घेराव किया और महतो के खिलाफ नारेबाजी की. लोग झामुमो नेता पर सख्त से सख्त कार्रवाई के साथ-साथ हिन्दू समाज से बहिष्कृत करने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया. 

वहीं, एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा कि झामोमो नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. चक्रधरपुर में बिगड़ते माहौल को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. जेल जाने से पहले भुवनेश्वर महतो ने कहा कि उनसे गलती से यह पोस्ट सोशल मीडिया में फारवर्ड हो गया. उनकी मंशा ऐसी नहीं थी. इधर इस प्रकरण से झामुमो के अन्य नेता खुद को दूर रखा है.

हालांकि विरोधी दल सियासी लाभ लेने में जुट गये हैं. इसबीच आक्रोशित लोगों ने सभी हिंदूवादी संगठन और शहर के सभी दुर्गा पूजा समिति को इस मुद्दे पर एकजुट होने का आह्वान किया है. इस प्रकरण में बुरे फंसे भुवनेश्वर महतो के बचाव में झामुमो सामने नहीं आ रहा है. झामुमो ने चुप्पी साध ली है तो दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने इसे राजनितिक रंग देना शुरू कर दिया है. भाजपा का कहना है की आनेवाले विधानसभा को लेकर झामुमो ने यह ओछी हरकत की है.

Web Title: JMM leader posts objectionable photo of Goddess Durga on Facebook, police arrests him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे