जम्मू-कश्मीर: आईईडी लगा सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाना चाहते थे आतंकी, नापाक मंसूबे पर फिरा पानी

By सुरेश डुग्गर | Published: June 11, 2019 04:28 PM2019-06-11T16:28:23+5:302019-06-11T16:28:23+5:30

सोमवार देर शाम करीब पांच बजे मेंढर-पुंछ मार्ग पर कृष्णा घाटी क्षेत्र में किसी राहगीर ने सड़क किनारे एक बड़ी सी संदिग्ध वस्तु देख कर पास ही तैनात सेना को इसके बारे में जानकारी दी। तुरंत सेना एवं पुलिस के जवान सक्रिय हुए।

J&K: Terrorists try to target security forces planting IED failed | जम्मू-कश्मीर: आईईडी लगा सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाना चाहते थे आतंकी, नापाक मंसूबे पर फिरा पानी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपुंछ जिले के कृष्णा घाटी क्षेत्र में मेंढर-पुंछ मार्ग पर आतंकियों ने आईईडी लगाई।पिछले एक महीने में आतंकी ऐसी चार कोशिशों को अंजाम दे चुके हैं।

अब आतंकियों के निशाने पर पुंछ तथा राजौरी के सेक्टर हैं जहां वे आईईडी लगा कर सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं। आज भी उन्होंने एक आईईडी लगा ऐसी नाकाम कोशिश की। पिछले एक महीने में वे ऐसी चार कोशिशों को अंजाम दे चुके हैं।

पुंछ जिले के कृष्णा घाटी क्षेत्र में मेंढर-पुंछ मार्ग पर आईईडी मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों ने मार्ग की घेराबंदी करते हुए वाहनों की आवाजाही तत्काल रोक दी। इसके चलते देर रात तक सैकड़ों वाहन रास्ते में फंस कर रह गए। देर रात तक आईईडी को निष्क्रिय करने के प्रयास सुरक्षा बल कर रहे थे। माना जा रहा है कि सैन्य काफिले को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाई गई थी।

सोमवार देर शाम करीब पांच बजे मेंढर-पुंछ मार्ग पर कृष्णा घाटी क्षेत्र में किसी राहगीर ने सड़क किनारे एक बड़ी सी संदिग्ध वस्तु देख कर पास ही तैनात सेना को इसके बारे में जानकारी दी। तुरंत सेना एवं पुलिस के जवान सक्रिय हुए।

मौके पर पहुंच जांच की तो पाया कि एक बड़े से लोहे के डब्बे में आईईडी सेट की गई है। सेना ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। सड़क पर आईईडी मिलने से क्षेत्र के भय का माहौल बन गया है। क्योंकि यह मार्ग सेना के नियंत्रण रेखा की तरफ आवाजाही करने का मुख्य मार्ग है।

Web Title: J&K: Terrorists try to target security forces planting IED failed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे