जम्मू कश्मीर: एक्शन में राज्यपाल, गणतंत्र दिवस समारोह में सरकारी कर्मचारियों का मौजूद रहना अनिवार्य

By धीरज पाल | Published: January 20, 2019 10:13 AM2019-01-20T10:13:13+5:302019-01-20T10:13:13+5:30

राज्य में मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह जम्मू में आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल सत्य पाल मलिक तिरंगा फहराएंगे।

J&K state govt directed to government staffs attend Republic Day functions at Jammu Univ/Sher-i-Kashmir stadium | जम्मू कश्मीर: एक्शन में राज्यपाल, गणतंत्र दिवस समारोह में सरकारी कर्मचारियों का मौजूद रहना अनिवार्य

जम्मू कश्मीर: एक्शन में राज्यपाल, गणतंत्र दिवस समारोह में सरकारी कर्मचारियों का मौजूद रहना अनिवार्य

गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू कश्मीर राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लेकर एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर के सभी सरकारी कर्माचारियों को सोनवार के 'शेर-ए-कश्मीर' स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा। साथ ही यह आदेश जारी किया गया है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी राज्य के निर्देशों के मुताबिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेता है तो उसे सरकार के कर्तव्यों का उल्लघंन माना जाएगा। 

गणतंत्र दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर के सोनवार के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किए जाते हैं। इस लेकर प्रशासनिक अधिकारी चंदेर प्रकाश ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागों के प्रमुखों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि जो अधिकारी जम्मू कश्मीर में  तैनात हैं वो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लें। 


बता दें कि गणतंत्र दिवस से ठीक पहले सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर राज्य को हाई-अलर्ट पर रखा गया है। राज्य में मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह जम्मू में आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल सत्य पाल मलिक तिरंगा फहराएंगे। कश्मीर में, मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

English summary :
For Republic Day, the Jammu and Kashmir state government has issued an order regarding government employees. As per the state government order, all the government employees of Jammu and Srinagar will be required to participate in the program of Republic Day held at Sonwar's 'Sher-i-Kashmir' Stadium.


Web Title: J&K state govt directed to government staffs attend Republic Day functions at Jammu Univ/Sher-i-Kashmir stadium

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे