कश्मीर में बीजेपी नेता की हत्या पर राजनाथ और अमित शाह ने जताया दुख, कांग्रेस ने भी की कड़ी आलोचना

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: November 2, 2018 02:05 AM2018-11-02T02:05:21+5:302018-11-02T02:05:21+5:30

जम्मू कश्मीर के संवेदनशील किश्तवाड़ जिले में  गुरुवार(एक नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की आतंकवादियों ने हत्या कर दी, जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई है। 

J&K: rajnath singh and amit shah on bjp leader shot, army called to maintain law | कश्मीर में बीजेपी नेता की हत्या पर राजनाथ और अमित शाह ने जताया दुख, कांग्रेस ने भी की कड़ी आलोचना

कश्मीर में बीजेपी नेता की हत्या पर राजनाथ और अमित शाह ने जताया दुख, कांग्रेस ने भी की कड़ी आलोचना

जम्मू कश्मीर के संवेदनशील किश्तवाड़ जिले में  गुरुवार(एक नवंबर) को भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की आतंकवादियों ने हत्या कर दी, जिसके बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई है। 

अधिकारियों ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत किश्तवाड़ में अपनी दुकान से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनपर गोलियां चलाई गईं।  उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- घटना जानने के बाद दुख और हैरानी हो रही है
 

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी नेता और उनके भाई की हत्या पर बृहस्पतिवार को दुख एवं हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कानून के हवाले करने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी।  उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या से स्तब्ध एवं दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवार के साथ हैं।” 

अमित शाह ने भी जताया खेद

घटना पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी खेद प्रक्रट किया है।  उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, अभी-अभी मुझे बीजेपी के भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के प्रदेश सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की हत्या की खबर मिली। मैं बहुत दुखी हूं, ये इंसानियत की मौत है। भगवान उनके परिवार को इस परिस्थिति ने निकलने का बल दें। 


कांग्रेस ने भी की हमले की निंदा 

माकपा विधायक एम वाई तारीगामी, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने भी हत्या की निंदा की। उन्होंने हमले को, “वीभत्स और दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार दिया और राज्य में बदतर होती कानून व्यवस्था की ओर इशारा किया। 

राजनाथ ने कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के.विजय कुमार को दिए निर्देश 

गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार के.विजय कुमार से बात कर हालात का जायजा लिया।  इससे पहले, जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बाद कर्फ्यू लगा दिया था। कर्फ्यू लगाने का आदेश जिला अधिकारी ए एस राणा ने दिया। 

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुलाई गई सेना

स्थानीय निवासियों द्वारा प्रदर्शन किए जाने और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई किए जाने के चलते जिले में तनाव बढ़ गया था, जिसके चलते अधिकारियों को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी करनी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि हालात बिगड़ने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना बुलाई गई है। नेकां के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे, “बर्बर, अमानवीय और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया। 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: J&K: rajnath singh and amit shah on bjp leader shot, army called to maintain law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे