जम्मू-कश्मीर: पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 25, 2019 01:43 PM2019-04-25T13:43:05+5:302019-04-25T13:43:05+5:30

Lok Sabha Elections 2019: करन नगर के एक व्यावसायिक कॉम्पलैक्स नॉर्थ पॉइंट टॉवर्स में अंसारी के व्यावसायिक कार्यालयों में छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक आलमगरी बाजार स्थित अंसारी एक और ठिकाने पर आयकर विभाग ने छापा मारा।

J&K: former minister and Peoples Conference leader Imran Raza Ansari faces IT raids in Srinagar | जम्मू-कश्मीर: पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता इमरान रजा अंसारी के श्रीनगर स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी कर रहा है। (फोटो- एएनआई)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और पीपल्स कॉन्फ्रेंस नेता इमरान रजा अंसारी श्रीनगर स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। करन नगर के एक व्यावसायिक कॉम्पलैक्स नॉर्थ पॉइंट टॉवर्स में अंसारी के व्यावसायिक कार्यालयों में छापेमारी की गई।

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव के लिए अभी चार चरणों का मतदान बाकी है। इस दौरान जांच एजेंसियों का चाबुक नेताओं के ठिकानों पर चल रहा है। गुरुवार (25 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता इमरान रजा अंसारी के श्रीनगर स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। रिपोर्ट्स के मुताबिक छापेमारी अभी जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आयकर विभाग ने इमरान रजा अंसारी के रिश्तेदार आगा सैयद अल्ताफ के यहां करन नगर में छापा मारा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करन नगर के एक व्यावसायिक कॉम्पलैक्स नॉर्थ पॉइंट टॉवर्स में अंसारी के व्यावसायिक कार्यालयों में छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक आलमगरी बाजार स्थित अंसारी एक और ठिकाने पर आयकर विभाग ने छापा मारा।


हालांकि, आयकर विभाग की ओर से इन छापेमारियों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Web Title: J&K: former minister and Peoples Conference leader Imran Raza Ansari faces IT raids in Srinagar