J&K Assembly Polls 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक हुई 56.01% वोटिंग, यहां पड़ा सबसे ज्यादा मतदान
By रुस्तम राणा | Published: October 1, 2024 03:49 PM2024-10-01T15:49:54+5:302024-10-01T15:59:17+5:30
चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे ज्यादा वोटिंग उधमपुर में हुई है। जहां रिकॉर्ड 64.43% मतदान हो चुका है। इसी प्रकार बांदीपोर में 53.09%, बारामूला में 46.09%, जम्मू में 56.74%, कठुआ में 62.43%, कुपवाड़ा में 52.98% और सांबा 63.24% मतदान दोपहर तीन बजे तक दर्ज किया गया है।
Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग उधमपुर में हुई है। जहां रिकॉर्ड 64.43% मतदान हो चुका है। इसी प्रकार बांदीपोर में 53.09%, बारामूला में 46.09%, जम्मू में 56.74%, कठुआ में 62.43%, कुपवाड़ा में 52.98% और सांबा 63.24% मतदान दोपहर तीन बजे तक दर्ज किया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान हुआ।
56.01% voter turnout recorded till 3 pm in the third and final phase of the Jammu and Kashmir Assembly elections.
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Bandipore-53.09%
Baramulla-46.09%
Jammu-56.74%
Kathua- 62.43%
Kupwara-52.98%
Samba-63.24%
Udhampur-64.43% pic.twitter.com/OliQD29iOV
कश्मीर घाटी के तीन जिलों- कुपवाड़ा, बारामुल्ला और बांदीपोरा- और जम्मू क्षेत्र के चार जिलों- जम्मू, उधमपुर, कठुआ और सांबा में तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 39.18 लाख मतदाता 415 उम्मीदवारों के लिए नतीजे तय करेंगे। कुल मतदाताओं में 20.09 लाख पुरुष, 19.09 लाख महिलाएं और 57 थर्ड जेंडर हैं। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।