J&K Assembly Polls 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक हुई 56.01% वोटिंग, यहां पड़ा सबसे ज्यादा मतदान

By रुस्तम राणा | Published: October 1, 2024 03:49 PM2024-10-01T15:49:54+5:302024-10-01T15:59:17+5:30

चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे ज्यादा वोटिंग उधमपुर में हुई है। जहां रिकॉर्ड 64.43% मतदान हो चुका है। इसी प्रकार बांदीपोर में 53.09%, बारामूला में 46.09%, जम्मू में 56.74%, कठुआ में 62.43%, कुपवाड़ा में 52.98% और सांबा 63.24% मतदान दोपहर तीन बजे तक दर्ज किया गया है।

J&K Assembly Polls 2024 56.01% voting took place till 3 pm in the last phase of Jammu and Kashmir assembly elections, the highest voter turnout was recorded here | J&K Assembly Polls 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक हुई 56.01% वोटिंग, यहां पड़ा सबसे ज्यादा मतदान

J&K Assembly Polls 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक हुई 56.01% वोटिंग, यहां पड़ा सबसे ज्यादा मतदान

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 56.01% मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग उधमपुर में हुई है। जहां रिकॉर्ड 64.43% मतदान हो चुका है। इसी प्रकार बांदीपोर में 53.09%, बारामूला में 46.09%, जम्मू में 56.74%, कठुआ में 62.43%, कुपवाड़ा में 52.98% और सांबा 63.24% मतदान दोपहर तीन बजे तक दर्ज किया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान हुआ।

कश्मीर घाटी के तीन जिलों- कुपवाड़ा, बारामुल्ला और बांदीपोरा- और जम्मू क्षेत्र के चार जिलों- जम्मू, उधमपुर, कठुआ और सांबा में तीसरे चरण के चुनाव में लगभग 39.18 लाख मतदाता 415 उम्मीदवारों के लिए नतीजे तय करेंगे। कुल मतदाताओं में 20.09 लाख पुरुष, 19.09 लाख महिलाएं और 57 थर्ड जेंडर हैं। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। 

Web Title: J&K Assembly Polls 2024 56.01% voting took place till 3 pm in the last phase of Jammu and Kashmir assembly elections, the highest voter turnout was recorded here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे