JK Assembly Elections 2024: भाजपा टिकट पर ताल ठोकेंगे दो ’मोहनलाल’, एसएसपी रैंक के दोनों अधिकारी ने पुलिस सेवा से दिया इस्तीफा, इस विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव!
By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 9, 2024 04:20 PM2024-08-09T16:20:33+5:302024-08-09T16:21:19+5:30
JK Assembly Elections 2024: 30 सितंबर पहले जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच दो एसएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों ने चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस ले लिया है।
JK Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर में 9 सालों के बाद होने जा रहे विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट में भाजपा की ओर से दो उन एसएसपी रैंक के अफसरों को मैदान में उतारने की भी तैयारी कर ली गई है जिन्होंने पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है। संयोग से दोनों का नाम ‘मोहनलाल’ है। यह सच है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। विभिन्न दल भी चुनाव लड़ने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। इस बीच जम्मू कश्मीर के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।
दोनों अफसर एसएसपी रैंक के अधिकारी हैं। एक ने इस्तीफा दे दिया है तो दूसरे ने वीआरएस के लिए अपने कागज विभाग में जमा कर दिए हैं। दोनों अफसरों के भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है।
आगामी 30 सितंबर पहले जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच दो एसएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों ने चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस ले लिया है।
कश्मीर पुलिस सेवा (केपीएस) के 2003 बैच के वरिष्ठ अधिकारी एसएसपी मोहन लाल कैथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे कश्मीर में सुरक्षा विंग की चौथी बटालियन का नेतृत्व कर रहे थे। उनके करीबी लोगों ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि मोहन लाल के इस्तीफे की फाइल को पुलिस विभाग ने मंजूरी दे दी है और अब गृह विभाग में स्वीकृति का इंतजार है।
59 वर्षीय कैथ आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ेंगे। कैथ के मढ़ (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है। एक अन्य एसएसपी रैंक अधिकारी मोहन लाल (58 वर्ष) हैं। उन्होंने भी अपनी स्वैच्छित सेवानिवृत्ति के लिए पुलिस विभाग में अपने कागजात जमा कर दिए हैं।
उनके घरवालों का कहना है कि मोहन लाल ने अनिवार्य सेवा पूरी कर ली है और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना का विकल्प चुना है। वह अखनूर विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ने जा रहे हैं। यह सीट एससी समुदाय के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। उनके इस्तीफे की फाइल को भी गृह विभाग की स्वीकृति का इंतजार है।