कांग्रेस को बड़ा झटका! जितिन प्रसाद पहुंचे पीयूष गोयल के घर, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

By विनीत कुमार | Published: June 9, 2021 12:48 PM2021-06-09T12:48:16+5:302021-06-09T13:09:02+5:30

जितिन प्रसाद बुधवार दोपहर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

Jitin Prasada may join bjp says sources reaches Piyush Goyal residence in Delhi | कांग्रेस को बड़ा झटका! जितिन प्रसाद पहुंचे पीयूष गोयल के घर, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

पीयूष गोयल के घर पहुंचे जितिन प्रसाद (फोटो-एएनआई)

Highlightsजितिन प्रसाद के अब से कुछ देर में बीजेपी में शामिल होने की अटकलेंजितिन प्रसाद थोड़ी देर पहले पीयूष गोयल के घर पहुंचे हैंयूपी में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ा तैयारी

कांग्रेस के किसी बड़े नेता के आज भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच बड़ी अपडेट सामने आई है। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद अब से थोड़ी देर पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के घर पहुंचे है। खबर है कि आज वह बीजेपी में शामिल होंगे।

सूत्रों के अनुसार दोपहर एक बजे जितिन प्रसाद को पीयूष गोयल बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे। इससे पहले बुधवार सुबह से ही किसी बड़े नेता के बीजेपी में आज शामिल होने की अपुष्ट खबरें आ रही थीं। इसमें सचिन पायलय का भी नाम जोड़ा जा रहा था।

बहरहाल, तमाम कयासों पर जितिन प्रसाद की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी में अब जितिन प्रसाद का आना बड़ा कदम माना जा रहा है।


जितिन साल 2001 में भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव बनाए गये थे। साल 2004 में जितिन पहली बार सांसद बने। उन्होंने अपने गृह जनपद शाहजहाँपुर से जीत हासिल की।

साल 2008 में वे मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री के तौर पर भी शामिल किये गये। जितिन साल 2009 का लोकसभा चुनाव भी जीते और केंद्र सरकार में मंत्री बने। जितिन प्रसाद दून स्कूल से पढ़े-लिखे हैं। उन्हें उन युवा कांग्रेसी नेताओं में माना जाता रहा है जिनके राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मित्रवत सम्बन्ध हैं।

बता दें कि जितिन प्रसाद ब्राह्मण नेता हैं और यूपी में पिछले कुछ समय से  ब्राह्मणों के हक में आवाज उठाने के लिए चर्चा में भी रहे हैं।

Web Title: Jitin Prasada may join bjp says sources reaches Piyush Goyal residence in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे