जीतन राम मांझी के इस बयान से पता चलता है कि बिहार में 'महागठबंधन' में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है!

By भाषा | Published: February 24, 2019 01:40 AM2019-02-24T01:40:01+5:302019-02-24T01:40:01+5:30

न्यायिक हिरासत में यहां रिम्स में अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब हम के अध्यक्ष माझी ने यह बात कही।

Jitan Ram Manjhi says Mahagathbandhan parties should give mutual respect to each other | जीतन राम मांझी के इस बयान से पता चलता है कि बिहार में 'महागठबंधन' में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है!

जीतन राम मांझी के इस बयान से पता चलता है कि बिहार में 'महागठबंधन' में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है!

हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (हम) के मुखिया जीतन राम माझी ने शनिवार को यहां कहा कि बिहार में प्रस्तावित महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर हम लोग चिंतित हैं क्योंकि महागठबंधन के सभी घटकों को चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने के लिए सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए।

न्यायिक हिरासत में यहां रिम्स में अपनी बीमारियों का इलाज करा रहे राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब हम के अध्यक्ष माझी ने यह बात कही।

माझी ने कहा, ‘‘लालू यादव ने महागठबंधन के सभी घटक दलों से मिल-बैठकर सीटों के तालमेल पर बातचीत करने को कहा है। ’’ यह पूछे जाने पर कि क्या सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में कोई तकरार है, माझी ने कहा कि महागठबंधन के सदस्यों में कोई भी विवाद नहीं है, लेकिन सभी के सम्मान की रक्षा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लालू स्वयं राजद, कांग्रेस, हम तथा अन्य छोटे दलों के बीच चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर शीघ्र बैठक किये जाने के पक्षधर हैं। इस बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मीडिया में आ रही तरह तरह की खबरों का माझी ने खंडन किया और कहा कि अभी कोई फार्मूला तय ही नहीं हुआ है तो सीटें कैसे तय हो जायेंगी?

माझी ने कहा, ‘‘यदि हम मिलकर लड़ेंगे तो हम निश्चित तौर पर राजग को परास्त करेंगे लेकिन यदि हम अलग अलग लड़े तो राजग नहीं हारेगा और यह देश के लिए बड़ा नुकसान होगा।’’

Web Title: Jitan Ram Manjhi says Mahagathbandhan parties should give mutual respect to each other