बिहार में 60 फीसदी नेता, अधिकारी पीते हैं शराब; पूर्व सीएम जीतनराम ने कहा- नीतीश कुछ सुनने को राजी नहीं, बस नाम की शराबबंदी

By अनिल शर्मा | Published: December 20, 2022 12:23 PM2022-12-20T12:23:14+5:302022-12-20T12:38:21+5:30

 जीतनराम ने कहा कि 50 से 60 प्रतिशत अधिकारी नेता ऐसे हैं  जो समय पर पीते हैं। रात में पीते हैं। स्त्री-पुरुष दोनों पीते हैं। लोग नहीं देखते हैं। हम भी यही कहा करते हैं लोगों को कि उनका तुम सीख लो। साइंस भी कहता है कि यह फायदेमंद चीज है।

Jitan Ram manjhi said 60 percent leaders officers drink alcohol in bihar Nitish is not ready to listen | बिहार में 60 फीसदी नेता, अधिकारी पीते हैं शराब; पूर्व सीएम जीतनराम ने कहा- नीतीश कुछ सुनने को राजी नहीं, बस नाम की शराबबंदी

बिहार में 60 फीसदी नेता, अधिकारी पीते हैं शराब; पूर्व सीएम जीतनराम ने कहा- नीतीश कुछ सुनने को राजी नहीं, बस नाम की शराबबंदी

Highlights पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी तो बस नाम की है। जीतनराम ने कहा कि 50 से 60 प्रतिशत अधिकारी नेता ऐसे हैं जो रात मे शराब पीते हैं।नीतीश कुमार का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि वह सुनने की हालत में ही नहीं है। 

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और अति पिछड़ा समाज के बड़े चेहरे जीतनराम मांझी का शराबबंदी पर बड़ा बयान सामने आया है। बिहार सरकार में गठबंधन के सहयोगी जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में 50-60 प्रतिशत नेता और अधिकारी शराब पीते हैं। मांझी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार कुछ सुनने को राजी ही नहीं है। वह हर हाल में शराबबंदी चाहते हैं।

एबीपी न्यूज से बात करते हुए जीतनराम ने कहा कि 50 से 60 प्रतिशत अधिकारी नेता ऐसे हैं  जो समय पर पीते हैं। रात में पीते हैं। स्त्री-पुरुष दोनों पीते हैं। लोग नहीं देखते हैं। हम भी यही कहा करते हैं लोगों को कि उनका तुम सीख लो। साइंस भी कहता है कि यह फायदेमंद चीज है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी तो बस नाम की है। पहले से ज्यादा शराब बिक रही है। विषैली शराब बिक रही है। उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि सवाल है जब आप (नीतीश) सुनने की स्थिति में रहें तब ने हम सुना सकते हैं। वह सुनने की हालत में ही नहीं है। 

यही नहीं नीतीश पर मांझी ने एक शेर पढ़कर हमला बोला। बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मीडिया ने उनसे जब सवाल किया तो मांझी ने एक शेर पढ़ाः ''लिखा परदेस किस्मत में वतन का हाल क्या होगा/जहां बेदर्द मालिक हो वहां फरियाद क्या होगा"

पिछले दिनों अपुष्ट खबरों में दावा किया कि सारण जिले में अवैध रूप से बनी देशी शराब पीने से 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 के मौत की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो सकी है। वहीं भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि "100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, सरकार आंकड़े छिपा रही है और पुलिस लोगों को धमकी दे रही है कि अगर पोस्टमॉर्टम कराया तो जेल भेज देंगे। डर के मारे लोग दूसरे घाटों पर जा रहे हैं और लाशें जला रहे हैं।"

सुशील कुमार मोदी ने बिहार के छपरा जहरीली शराब त्रासदी में हुई मौतों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में शराबबंदी पूरी तरह विफल है। बीजेपी सांसद सुशील कुमार ने कहा, 'भाजपा आंदोलन कर रही है और लगातार सारण और सीवान में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के लिए सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रही है।'

Web Title: Jitan Ram manjhi said 60 percent leaders officers drink alcohol in bihar Nitish is not ready to listen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे