शहाबुद्दीन की मौत को लेकर गरमाई बिहार की राजनीति, जीतन राम मांझी ने उठाई न्यायिक जांच की मांग

By एस पी सिन्हा | Published: May 3, 2021 08:17 PM2021-05-03T20:17:31+5:302021-05-03T20:17:31+5:30

मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वे सीवान के पूर्व सांसद सैयद शहाबुद्दीन के निधन की न्यायिक जांच कराएं।

Jitan Ram Manjhi demands PM Narendra Modi Amit Shah and nitish kumar to mohammad shahabuddin death inquiry | शहाबुद्दीन की मौत को लेकर गरमाई बिहार की राजनीति, जीतन राम मांझी ने उठाई न्यायिक जांच की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी। (फाइल फोटो)

Highlightsसीवान के पूर्व सांसद और राजद नेता शहाबुद्दीन की मौत को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है।शहाबुद्दीन की दो दिन पहले दिल्ली के एक अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी।शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले चल रहे थे।

राजद के बाहुबली पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की मौत के बाद सियासत शुरू हो गई है। पूर्व बाहुबली सांसद की मौत पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव और जाप प्रमुख पप्पू यादव ने इसे हत्या करार दिया है। जबकि राज्य में सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के सहयोगी दल हम के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पूर्व सांसद के मौत की न्यायिक जांच की मांग की है।

मांझी ने पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराए जाने का भी आग्रह किया है। मांझी ने आज ट्वीट कर यह आग्रह किया है। ऐसे में जानकार बताते हैं जीतनराम मांझी भी जानते हैं कि सजायाफ्ता कैदी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने का प्रावधान नहीं है। वह भी शहाबुद्दीन जैसे शख्स का जिन पर 30 से अधिक संगीन मामले दर्ज हो। फिर भी अल्पसंख्यकों में अपनी पैठ बनाने के लिए मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह बडी मांग की है। 

उल्लेखनीय है कि डॉन से राजनेता बने राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का दिल्ली के एक अस्पताल में शनिवार को निधन हो गया था, जहां उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। 53 वर्षीय बिहार के बाहुबली नेता 2004 के दोहरे हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। उन्हें 2018 में तिहाड जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था। हालांकि राजद के कई बडे नेताओं ने कहा है कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद तिहाड जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन के इलाज में गंभीरता नहीं दिखाई।

Web Title: Jitan Ram Manjhi demands PM Narendra Modi Amit Shah and nitish kumar to mohammad shahabuddin death inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे