जियो ग्राहकों को झटका, पिछले टैरिफ प्लान से 39 प्रतिशत तक महंगे, छह दिसंबर से होंगे लागू, देखिए पूरी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 4, 2019 08:48 PM2019-12-04T20:48:14+5:302019-12-04T20:48:14+5:30

ग्राहकों के लिए छह दिसंबर से लागू होने वाले ये प्लान पिछले टैरिफ प्लान से 39 प्रतिशत तक महंगे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि दरें बढ़ाने के बावजूद जियो के प्लान डेटा और कालिंग एयरटेल और वोडाफोन - आइडिया से करीब 25 प्रतिशत तक सस्ते हैं।

Jio customers shocked, up to 39 percent more expensive than previous tariff plan, see full list | जियो ग्राहकों को झटका, पिछले टैरिफ प्लान से 39 प्रतिशत तक महंगे, छह दिसंबर से होंगे लागू, देखिए पूरी लिस्ट

इस पैक में जियो से जियो नंबर पर असीमित कॉलिंग मिलेगी।

Highlightsरिलायंस जियो के टैरिफ प्लान छह दिसंबर से 39 प्रतिशत तक महंगे होंगे।रिलायंस जियो ने नए ऑल इन वन प्लान की घोषणा की, जो छह दिसंबर से होंगे लागू।

मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस जियो ने बुधवार को अपने नए ' ऑल इन वन प्लान ' की घोषणा की।

ग्राहकों के लिए छह दिसंबर से लागू होने वाले ये प्लान पिछले टैरिफ प्लान से 39 प्रतिशत तक महंगे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि दरें बढ़ाने के बावजूद जियो के प्लान डेटा और कालिंग एयरटेल और वोडाफोन - आइडिया से करीब 25 प्रतिशत तक सस्ते हैं।

नए मोबाइल एवं डेटा प्लान के मुताबिक , जियो के ग्राहकों को 84 दिन वैधता और 1.5 जीबी प्रति दिन डेटा वाले प्लान के लिए अब 555 रुपये खर्च करने पड़ेगे। फिलहाल , ये सुविधाएं कंपनी के 399 रुपये के मौजूदा प्लान में मिल रही हैं। इस लिहाज से नया प्लान 39 प्रतिशत महंगा है।

इस पैक में जियो से जियो नंबर पर असीमित कॉलिंग मिलेगी। कंपनी की " न्यायोचित उपयोग की नीति (एफयूपी)" के तहत जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3,000 मुक्त मिनट मिलेंगे। जियो ने 153 रुपये के प्लान के दाम को बढ़ाकर 199 रुपये ; 198 रुपये वाले प्लान को 249 रुपये ; 299 रुपये के प्लान को 349 रुपये ; 349 रुपये के पैक को 399 रुपये ; 448 रुपये पैक को 599 रुपये और 1,699 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 2199 रुपये कर दिया है।

इसी प्रकार 98 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 129 रुपये कर दिया गया है। इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैधता के साथ 2 जीबी डेटा और अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। जियो 28 दिन की वैधता वाले 199 रुपये के प्लान में डेढ़ जीबी डेटा प्रतिदिन दे रही है , जो कि प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के प्लान से करीब 25 प्रतिशत सस्ता है। दूसरी कंपनियां ये सारी सुविधाएं करीब 249 रुपये के प्लान में दे रही हैं। 

Web Title: Jio customers shocked, up to 39 percent more expensive than previous tariff plan, see full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे