झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी, 10 विधायकों का कटा टिकट, जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे CM रघुवर दास

By स्वाति सिंह | Published: November 10, 2019 05:44 PM2019-11-10T17:44:55+5:302019-11-10T18:33:24+5:30

JharkhandAssemblyPolls: मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे जबकि लक्ष्मण गिलुआ चक्रधरपुर से चुनाव लड़ेंगे।इस सूची में 30 वर्तमान विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है।

JharkhandAssemblyPolls: BJP announces candidates for 52 seats CM Raghubar Das to contest from Jamshedpur East | झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी, 10 विधायकों का कटा टिकट, जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे CM रघुवर दास

मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे

Highlightsबीजेपी ने 52 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। 10 सीटिंग विधायकों के टिकट काटे गए हैं।

भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिये 52 उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी की । मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ चक्रधरपुर से चुनाव लड़ेंगे । भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य में प्रथम चरण के चुनाव के लिये नामांकन पत्र दायर करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर है, ऐसे में पार्टी ने पहली सूची जारी की है । उन्होंने जोर दिया कि झारखंड में बहुत ही सकारात्मक सहयोग का वातावरण देखने को मिलता है। समाज के सभी वर्गों का समर्थन मुख्यमंत्री रघुवर दास को मिल रहा है ।

बीजेपी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और अरुण सिंह ने रविवार को प्रत्‍याशियों के नाम का एलान किया। इस सूची में 30 वर्तमान विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है। जबकि 10 सीटिंग विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 

उधर, कांग्रेस ने भी रविवार पिछले पांच सालों में भाजपा की सरकार के कारण व्यापक बदलाव देखने को मिला है, इसीलिए लोगों का समर्थन उभर के आया है । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने सूची जारी करते हुए बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहली सूची को अंतिम रूप दिया गया ।

इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की । इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी आदि मौजूद थे । सिंह ने बताया कि बोरियो से सूर्या हंसदा, दुमका से डा. लुईस मरांडी, कोडरमा से नीरा यादव, रांची से सी पी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, राजमहल से अनंत ओझा, लिटीपारा से धनियाल किसकू, शिकारीपारा से पारितोष सोरेन, जामतारा से वीरेन्द्र मंडल, चतरा से जनार्दन पासवान, सिंदरी से राज सिन्हा, झरिया से रागिनी सिंह चुनाव लड़ेंगे ।

उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा की 81 सीटें है । जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘‘ झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में भ्रष्टाचार रोका गया है। इसी के कारण प्रदेश विकास की ओर आगे बढ़ रहा है।

झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रीय नेतृत्व में सभी सरकारी योजनाओं के माध्यम से झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदली है। इस कारण झारखंड में हम बहुत अच्छे से सरकार बनाएंगे ऐसा हमारा विश्वास है । ’’ अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया फैसला है।

समाज के सभी वर्गों ने इसका स्वागत किया और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने के लिए वह 130 करोड़ जनता एवं सभी वर्गो को धन्यवाद देते हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहुत से विषय जो लंबे समय से रुके हुए थे चाहे वो अनुच्छेद 370 हो, जीएसटी हो, तीन तलाक हो, उनको निर्णायक मोड़ पर ले जाने का काम हुआ है ।

Web Title: JharkhandAssemblyPolls: BJP announces candidates for 52 seats CM Raghubar Das to contest from Jamshedpur East

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे