झारखंड के लातेहार में दर्दनाक हादसा, डूबने से सात बच्चियों की मौत, कर्मा विसर्जन के दौरान हुई घटना

By एस पी सिन्हा | Published: September 18, 2021 08:26 PM2021-09-18T20:26:16+5:302021-09-18T20:29:04+5:30

लातेहार: मृतकों में छह एक ही परिवार के सदस्य हैं और आपस में बहनें हैं. ग्रामीणों द्वारा पानी से बाहर निकाले जाने तक चार बच्चियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

Jharkhand Tragic incident in Latehar seven girls died due to drowning | झारखंड के लातेहार में दर्दनाक हादसा, डूबने से सात बच्चियों की मौत, कर्मा विसर्जन के दौरान हुई घटना

झारखंड के लातेहार में डूबने से सात बच्चियों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsलातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत शेरेगाडा पंचायत के बुकरू गांव की घटना।परिवार की बच्चियां कर्मा डाल विसर्जन करने गई थीं, इसी दौरान हुआ हादसा।मृतकों में छह एक ही परिवार के सदस्य हैं और आपस में बहनें हैं।

रांची: झारखंड में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत शेरेगाडा पंचायत के बुकरू गांव के मननडीह टोला में घटी एक दर्दनाक हादसे में कर्मा विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से सात बच्चियों के मौत हो गई. मृतकों में छह एक ही परिवार की हैं और आपस में बहनें हैं. शनिवार को इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम फैल गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत शेरेगाडा पंचायत के बुकरू गांव के मननडीह टोला में एक ही परिवार की बच्चियां कर्मा डाल विसर्जन करने गई थीं. इसी दौरान टोरी-बालूमाथ-शिवपुर रेलवे लाइन निर्माण के दौरान खोदे गए एक गहरे गड्ढे में फिसल कर जा गिरीं. 

इस हादसे में सभी सात बच्चियों की मौत हो गई. मृतकों में छह एक ही परिवार के सदस्य हैं और आपस में बहनें हैं. ग्रामीणों द्वारा पानी से बाहर निकाले जाने तक चार बच्चियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि शेष तीन को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मृतकों में रेखा कुमारी (17 वर्ष), रीना कुमारी (12 वर्ष), लक्ष्मी कुमारी (9 वर्ष) तीनों पिता अकलू गंझु, सुनीता कुमारी (16 वर्ष) पिता बीफा गंझू, बसंती कुमारी (10 वर्ष) पिता लाल देव गंझू, सुषमा कुमारी (10 वर्ष) पिता चरना गंझू, पिंकी कुमारी (17 वर्ष) पिता जगन गंजू की मौत हो गई. 

बालूमाथ थाना पुलिस सभी शवों को अपने कब्जे में कर बालूमाथ ले आई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बच्चियों की डूबने से हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुख की घडी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है.

Web Title: Jharkhand Tragic incident in Latehar seven girls died due to drowning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे