झारखंडः कांग्रेस नेता की मौत की जांच करेगी SIT, सीएम रघुवर ने दिए निर्देश

By रामदीप मिश्रा | Published: February 14, 2018 07:18 PM2018-02-14T19:18:40+5:302018-02-14T19:19:19+5:30

मंगलवार को पुलिस ने बताया था कि कांग्रेस के कोडरमा जिला अध्यक्ष शंकर यादव अपने वाहन से चंदवाड़ा जा रहे थे। तभी उनके वाहन के पास से गुजरते समय विस्फोटकों से भरी एक कार में धमाका हो गया था।

jharkhand sit will investigate congress leader shankar yadav murder | झारखंडः कांग्रेस नेता की मौत की जांच करेगी SIT, सीएम रघुवर ने दिए निर्देश

झारखंडः कांग्रेस नेता की मौत की जांच करेगी SIT, सीएम रघुवर ने दिए निर्देश

कोडरमा, 14 फरवरी। झारखंड के कोडरमा जिले में मंगलवार (13 फरवरी) शाम को बम विस्फोट में कांग्रेस के नेता शंकर यादव की मौत हो गई थी। इसके बाद बुधवार को शंकर यादव और उनके बॉडीगार्ड कृष्णा यादव के शव को लेकर लोगों ने रांची पटना रोड एनएच 31 को जाम कर दिया। इसके बाद विरोध बढ़ता देख सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर जांच के आदेश दिए।

इसके अलावा सीएम रघुवर दास ने मृतक के परिवार को सुरक्षा देने का भी निर्देश दिया है। इससे पहले घटना को लेकर विरोध कर रहे लोगों ने मांग की कि जबतक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक यह जाम नहीं खोला जाएगा। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक मनोज कुमार यादव और राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुईं। उग्र भीड़ ने पुलिस प्रशासन राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आपको बता दें, मंगलवार को पुलिस ने बताया था कि कांग्रेस के कोडरमा जिला अध्यक्ष शंकर यादव अपने वाहन से चंदवाड़ा जा रहे थे। तभी उनके वाहन के पास से गुजरते समय विस्फोटकों से भरी एक कार में धमाका हो गया था। उनका ढाब थाम में स्टोन माइंस है। 

बताया गया कि जिस समय उनकी कार वहां से गुजर रही थी तो वहां रास्ते में एक ऑटो खड़ा था, जिसमें विस्फोटक भरे हुए थे। गाड़ी जैसे ही ऑटो के पास से गुजरी, उसमें विस्फोट हो गया। शंकर यादव की स्कॉर्पियो भी विस्फोट की चपेट में आ गई और घटनास्थल पर ही उनकी और बॉडीगार्ड की मौत हो गई, जबकि उनके अंगरक्षक और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका उपचार किया जा रहा है।

शंकर पर पिछले साल एक जानलेवा हमला हुआ था। गोलीबारी में वे बुरी तरह घायल हो गए थे।

Web Title: jharkhand sit will investigate congress leader shankar yadav murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे