लाइव न्यूज़ :

Jharkhand Results: जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी बहुमत के पार, जानें बीजेपी का हाल

By भाषा | Updated: December 23, 2019 16:17 IST

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों से यह जानकारी मिली। मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर (पूर्वी) सीट पर भाजपा के बागी उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री सरयू राय से 8,000 से अधिक वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1995 से पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है।राय निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं।

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए सोमवार को जारी मतगणना में ‘झामुमो-कांग्रेस-राजद’ गठबंधन 46 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार 25 सीटों पर आगे हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों से यह जानकारी मिली। मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर (पूर्वी) सीट पर भाजपा के बागी उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री सरयू राय से 8,000 से अधिक वोटों के अंतर से पीछे चल रहे हैं।

राय निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं। दास ने 1995 से पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है। अब तक प्राप्त मतगणना के रुझानों के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) 28 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि इसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 14 सीटों पर और राजद चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

झाविमो(प्रजातांत्रिक) और आजसू पार्टी तीन-तीन सीटों पर आगे चल रही है। भाकपा-एमएल(लिबरेशन) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक-एक सीट पर, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार दो सीटों पर आगे हैं। गौरतलब है कि झामुमो और कांग्रेस-राजद ने 2014 का चुनाव अलग-अलग लड़ा था। हालांकि, तीनों पार्टियां पिछले विधानसभा चुनाव से पहले 2013 से 2014 के बीच झामुमो नेता हेमंत सोरेन नीत गठबंधन सरकार में शामिल रही थी।

लेकिन उन्होंने सीट बंटवारे को लेकर अलग-अलग राह चुनी और झामुमो ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था। वहीं, भाजपा 2000 में झारखंड के गठन होने के बाद से पहली बार विधानसभा चुनाव अपने बूते लड़ रही है। भाजपा और उसकी सहयोगी आजसू पार्टी सीट बंटवारे के मुद्दे पर अपने मतभेदों को दूर नहीं कर पाई और इस बार उनका गठबंधन नहीं हो सका। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में सरकार गठन को साधारण बहुमत के लिए किसी गठबंधन या दल को 41 सीटों की जरूरत होगी।

विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन बरहैट और दुमका, दोनों सीटों पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। सीपी सिंह और अनिल कुमार बावरी सहित भाजपा के कई मंत्री आगे चल रहे हैं लेकिन राज पालीवार पीछे हो गये हैं। निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा उम्मीदवार दिनेश उरांव भी मधुपुर सीट पर पीछे चल रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो अपनी पारंपरिक सीट सिल्ली पर झामुमो उम्मीदवार सीमा देवी से 12,515 वोटों से आगे चल रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं झाविमो (प्रजातांत्रिक) प्रमुख बाबूलाल मरांडी धनवार सीट पर भाकपा-एमएल (लिबरेशन) उम्मीदवार राज कुमार यादव से 10,252 वोटों से आगे हैं। भाजपा नीत राजग के घटक दल जदयू और लोजपा अपने-अपने बूते चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उनका कोई उम्मीदवार किसी भी सीट पर आगे नहीं है।

भाजपा 79 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक सीट पर उसने एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन किया है और महतो के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा। चुनाव पूर्व समझौते के तहत झामुमो ने 43, कांग्रेस 31 और राजद ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। झाविमो (प्रजातांत्रिक) सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

टॅग्स :झारखंड विधानसभा चुनाव 2019झारखंडकांग्रेसझारखंड मुक्ति मोर्चाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जमशेदपुर पूर्वदुमकाआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत